चालक व खलासी भी अरेस्ट
बर्दवान/पानागढ़. बिहार के भागलपुर से कोलकाता जा रही एक निजी यात्री बस से पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने 72 लाख रुपये बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. मेमारी थाने की पुलिस टीम ने एनएच-19 स्थित पालसिट टोलप्लाजा पर गुरुवार आधी रात छापेमारी कर बस के अंदर से दो बैगों में रखा कैश जब्त किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शंभुनाथ वर्मा, कृष्ण दास, बबलू दास और नवीन कुमार सिंह हैं. इनमें नवीन कुमार सिंह और बबलू दास बस चालक, कृष्ण दास खलासी और शंभुनाथ यात्री था, जिसके पास कैश से भरे बैग मिले. रुपये गिनने के लिए नोट काउंटिंग मशीन मंगानी पड़ी.वैध कागजात नहीं दिखा पाये आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी न तो वैध कागजात दिखा सके, न ही संतोषजनक जवाब दे पाए. शुक्रवार को आरोपियों को बर्दवान जिला अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर भेजा गया.चुनावी लिंक की जांच
पुलिस को संदेह है कि इस वर्ष होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस नकदी का कोई बड़ा लिंक हो सकता है और इसी कोण से मामले की पुलिस गहन पड़ताल में लग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

