29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध बना कारण, दो गिरफ्तार

अपराध : आसनसोल नॉर्थ के काखैया गांव में की गयी नौकरानी की हत्या आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत काखैया ग्राम के निकटवर्त्ती तालाब के किनारे नौकरानी का कार्य करनेवाली स्थानीय महिला मंजू धीवर (32) की निर्मम हत्या बुधवार को कर दी गयी. उसे सिर पर लाठी से वार कर उसकी गला दबा दिया गया. […]

अपराध : आसनसोल नॉर्थ के काखैया गांव में की गयी नौकरानी की हत्या
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत काखैया ग्राम के निकटवर्त्ती तालाब के किनारे नौकरानी का कार्य करनेवाली स्थानीय महिला मंजू धीवर (32) की निर्मम हत्या बुधवार को कर दी गयी. उसे सिर पर लाठी से वार कर उसकी गला दबा दिया गया. उसकी आवाज बंद करने के लिए उसके मुंह में टय़ूब लाइट के टुक ड़े डाल दिये गये. जिससे उसकी मौत हो गयी.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह हत्या अवैध संबंधों के कारण की गयी है तथा इस मामले में उसके मालिक पूण्रेन्दु चक्रवर्ती (45) और उसकी देवरानी (भवह) ज्योतिका चक्रवर्ती (39) को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उनके अनुसार दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद मंजू ने उन्हें सामाजिक स्तर पर अपमानित करने की धमकी दी थी. लोक लाज के कारण दोनों ने उसकी हत्या कर दी. दोनों को पुलिस ने गुरुवार को आसनसोल महकमा कोर्ट के एसीजेएम के समक्ष पेश किया तथा दोनों को तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
देख लिया था आपत्तिजनक स्थिति में
पुण्रेन्दू ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुयी है. उसका छोटा भाई मजदूरी के कारण अक्सरहां घर से बाहर रहता है. इस कारण उसका उसके छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध कायम हो गया.
कई वर्षो से यह चल रहा था. बुधवार को घर में काम करनेवाली नौकरानी अचानक घर में आ गयी तथा दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को देने की धमकी दी. उनके लाख प्रयास के बाद भी उसने चुप्प रहने की हामी नहीं भरी.
लोक लज्ज के कारण दोनों ने उसकी हत्या करने का निर्णय ले लिया. जैसे ही वह अकेली तालाब तक पहुंची. वह उसके पीछे पहुंचा. पहले उसने लाठी से उसके सिर पर हमला किया. इसके बाद वह बेहोश हो गयी. उसे खींच कर झाड़ियों के करीब ले गया. उसका गला दबा कर हत्या की कोशिश की. बाद में पास पड़े टय़ूब लाइट के टुक ड़ेउसके मुंह में घुसेड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद वह घर चला गया.
कोर्ट में दोनों की हुई पेशी
आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने दोनों को गुरुवार को आसनसोल कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया तथा मामले की तहकीकात के लिए दोनों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया. कोर्ट की मंजूरी पर दोनों को थाने लाया गया. पुण्रेन्दू से थाने में तथा ज्योतिका से महिला थाने में पूछताछ की जा रही है. इधर मंजू के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. गांव में इस घटना के बाद तनाव है.
क्या है मामला
पुण्रेन्दु चक्रवर्ती अविवाहित है और विभिन्न गांवों के ग्रामीणों के घरों में जा कर पूजा अनुष्ठानों में पुरोहित का कार्य करता है. उसका छोटा भाई बाबू चक्रवर्ती विवाहित है और दैनिक मजदूरी का कार्य करता है.
वह प्रतिदिन सुबह काम के सिलसिले में जाता है और रात को घर आता था. इसी क्रम में पुण्रेन्दू का शारीरिक संबंध अपने छोटे भाई की पत्नी ज्योतिका चक्रवर्ती से हो गयी. काफी दिनों से यह संबंध चल रहा था. गांव की ही महिला मंजू धीवर उनके घर में नौकरानी का कार्य करती है. उसके माता पिता की मौत हो चुकी थी.
वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही गांव में रहती थी. बुधवार की दोपहर में अपने कार्य से गांव के तालाब में गयी थी. कुछ समय बाद जब वह नहीं लौटी तो उसके दादा जीवन धीवर उसकी तलाश में निकले. इसके बाद तालाब के किनारे मंजू का शव बरामद हुआ. उसके सर से खून बह रहा था. मुंह में टय़ूब लाइट के टुक ड़ेभरे हुए थे. उसके शरीर को देख कर लग रहा था कि मौत से पहले उसने काफी संघर्ष किया था. इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा जीवन धीवर के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
12 घंटों में ही हो गया खुलासा
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री सिंह ने बताया कि शव के पास मिले साक्ष्यों से स्पष्ट था कि हत्या अकेले व्यक्ति के वश की बात नहीं है. उसके बाद गहन छानबीन शुरू की गयी. मंजू की दिन भर की गतिविधियों की जानकारी ली गयी तथा उसके मालिक पुण्रेन्दू चक्रवर्त्ती की भूमिका संदिग्ध पाये जाने के बाद पुलिस ने उसे संध्या आठ बजे हिरासत में लिया.
उसे थाने में लाकर पूछताछ शुरू की गयी. पहले तो उसने पुलिस अधिकारियों को भ्रमित करने की कोशिश की तथा गलतबयानी करता रहा. लेकिन अधिकारियों ने लगातार पूछताछ जारी रखी. क ड़ाई से पूछताछ करने पर रात्रि एक बजे वह टूट गया तथा उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसके बयान के आधार पर उसके छोटे भाई की पत्नी ज्योतिका को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें