10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन ट्रक मवेशी जब्त,12 गिरफ्तार

पानागढ़/दुर्गापुर. बुदबुद थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ शनिवार तड़के चलाये गये छापामारी अभियान में बंग्लादेश भेजे जा रहे तीन ट्रक भरती मवेशियों को जब्त किया. मामले में वाहन चालकों, हेल्परों समेत 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि मवेशी तस्करी का […]

पानागढ़/दुर्गापुर. बुदबुद थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ शनिवार तड़के चलाये गये छापामारी अभियान में बंग्लादेश भेजे जा रहे तीन ट्रक भरती मवेशियों को जब्त किया. मामले में वाहन चालकों, हेल्परों समेत 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि मवेशी तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए तीन ट्रक भरती मवेशियों को बरामद किया गया है.
बिहार के बक्सर के चौसा गांव से इन्हें कोलकाता ले जाया जा रहा था. इन ट्रकों में 46 मवेशी थे. मामले में कमरेज खान, निरंजन सिंह, मोहम्मद पप्पू खान, वीरु कुमार, अशगर खान, कल्लू आलम, गुलाम रासल , नदीम खान, इस्याक कुरैशी, अयूब कुरैशी, संजय टूडू और फिरोज शेख को गिरफ्तार कर दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की. अदालत ने धनबाद निवासी कमरेज खान, निरंजन सिंह और मोहम्मद पप्पू खान की जमानत खारिज कर तीन दिनों के लिये पुलिस रिमांड में भेज दिया जबकि शेष नौ लोगों को बारह दिनों के लिये जेल भेज दिया . इधर, घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने मवेशियों के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जिले में धर पकड़ मुहिम छेड़ दी है. इससे मवेशी तस्करों में हड़कंप है.
राजमिस्त्री की मौत
बर्दवान. एक निर्माणाधीन मकान के तीसरी मंजिल में काम करने के दौरान नीचे गिर जाने से राजमिस्त्री गोविंद वैराग्य (48) गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे तत्काल कालना अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. स्थिति गंभीर देख उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. वहां उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें