22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल के समर्थन में शिल्पांचल में जुलूस, सभा

रानीगंज : कोलकाता एवं उत्तर बंग के 91 निकाय चुनाव में तृणमूल के विरुद्ध धांधली को लेकर 30 को बुलाये गये 10 घंटे बंगाल बंद को सफल करने के लिये बुधवार को रानीगंज भाजपा ग्रामीण मंडल ने कालीपहाड़ी, हाड़ाभांगा चेलोद, जेकेनगर में जुलूस निकाला. कालीपहाड़ी क्षेत्र में जिलासचिव सभापति सिंह एवं ग्रामीण मंडलाध्यक्ष तपन मंडल […]

रानीगंज : कोलकाता एवं उत्तर बंग के 91 निकाय चुनाव में तृणमूल के विरुद्ध धांधली को लेकर 30 को बुलाये गये 10 घंटे बंगाल बंद को सफल करने के लिये बुधवार को रानीगंज भाजपा ग्रामीण मंडल ने कालीपहाड़ी, हाड़ाभांगा चेलोद, जेकेनगर में जुलूस निकाला.
कालीपहाड़ी क्षेत्र में जिलासचिव सभापति सिंह एवं ग्रामीण मंडलाध्यक्ष तपन मंडल के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. हाड़ाभांगा में निकले जुलूस में भाजपा कार्यकर्ता संदीप गोद, रोहित हरिजन, गणोश मंडल, महेंद्र सिंह आदि शामिल थे.
जेकेनगर में नीरेन चंद्र दास, माधव माजी तथा चेलोद में परेश बाउरी, राजकुमार बाउरी, आशिष कुमार के नेतृत्व में बैठक कर बंद को सफल बनाने के लिये चर्चा की गयी. मौके पर जिलासचिव श्री सिंह ने बताया कि तमाम विरोध के बावजूद हड़ताल को सफल बनाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.
जामुड़िया भाजपा मंडल ने बंद को सफल बनाने के लिये जामुड़िया पेट्रोल पंप के समीप से मोटरसाइकिल रैली निकाली. इसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक, मंडलाध्यक्ष संतोष सिंह, मलय चक्रवर्ती, कुश चटर्जी, चंदन नोनिया, राजू बाउरी उपस्थित थे. यह रैली दामोदरपुर क्षेत्र सह अन्य इलाके की परिक्रमा कर पेट्रोल पंप में आकर समाप्त हुयी.
बांकुड़ा में प्रशासन सतर्क
बांकुड़ा : गुरुवार को वामफ्रंट आहूत 12 घंटे हड़ताल के दौरान अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिये बांकुड़ा जिला प्रशासन ने समुचित व्यवस्था की है. जानकारी जिला शासक विजय भारती ने दी. उल्लेखनीय है कि इस रोज वामफ्रंट के साथ-साथ भाजपा भी हड़ताल में शामिल हुयी है.
स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों से लेकर बसों की परिसेवा जारी रखी जायेगी. सरकारी कार्यालयों में बंद को लेकर निर्देश भेजा जा चुका है. सरकारी कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गयी है. दूसरी ओर साधारण यात्रा ियों को हड़ताल के सम्मुखीन होना पड़ सकता है.
प्रशासन ने सभी सेवाओं को सामान्य करने का आश्वासन दिया है. बांकुड़ा जिला शासक विजय भारती ने कहा कि सभी सेवायें सामान्य की जायेंगी. स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान खुले रहेंगे. बसें सड़क पर दौड़ेंगी.
पुलिस ने किया रूट मार्च
आद्रा : नगरपालिका चुनाव में सत्ता पक्ष द्वारा जबरन बूथ पर कब्जा, दहशत फैलाने, विरोधियों की हत्या करने आदि के विरोध में वामफ्रंट व अन्य श्रमिक संगठनों द्वारा बुलायी गयी 12 घंटे का बंद का समर्थन एवं विरोध में पुरुलिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रैली निकाली गयी.
सुबह से ही वामपंथी दलों ने बंद के समर्थन में तथा तृणमूल समर्थकों ने बंद को विफल करने के लिये रैली निकाली. पुलिस ने जिलावासियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रचार व रुट मार्च किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें