7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या की देवी मां सरस्वती की हुई पूजा-अर्चना

नृत्य, संगीत सहित विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में बुधवार को वसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना भक्तिमय वातावरण में हुई. शहर के स्कूल-कॉलेजों और शिक्षण प्रतिष्ठानों के अलावा क्लब, घरों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से […]

नृत्य, संगीत सहित विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में बुधवार को वसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना भक्तिमय वातावरण में हुई. शहर के स्कूल-कॉलेजों और शिक्षण प्रतिष्ठानों के अलावा क्लब, घरों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा की गई.
इस दिन कई स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें सरस्वती मां की वंदना सहित नृत्य के कार्यक्रम भी हुए. कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. शहर सहित आसपास के इलाके में वसंत पंचमी उत्सव को लेकर चहल-पहल का माहौल रहा. शहर स्थित नेताजी विद्यालय हाई स्कूल, भारतीय हिन्दी हाई स्कूल, विवेकानंद हाई स्कूल सहित सभी सरकारी और अधिकांश निजी स्कूल में पूजा की धूम रही.
इस मौके पर विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों द्वारा भी मां की प्रतिमा स्थापित की गई थी. पूजा-अर्चना के बाद सभी ने मां की वंदना की. इसके बाद केला, सेव, पंचामृत, बेर सहित अन्य फल मां के चरणों में अर्पित किए गए. पूजन पश्चात सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर कई स्कूलों में भंडारा का भी आयोजन किया गया था. सरस्वती पूजन को लेकर शहर में भक्तिभाव का माहौल देखा गया.
अच्छे अंक लाने की कामना : इस दिन विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने पूजा-अर्चना कर मां सरस्वती से उन्हें विवेक देने की कामना की. इसके अलावा उन्होंने बोर्ड सहित अन्य परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने का आशीर्वाद लिया.
सज-धजकर निकलीं बेटियां
सरस्वती पूजन के अवसर पर शहर की बेटियां सज-धजकर मां की पूजा करने निकलीं. स्कूल-कॉलेजों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सभी को सेल्फी लेते हुए देखा गया. नन्हीं बालिकाएं साड़ी में दुल्हन सी सजी-संवरी हुई थीं. इसके अलावा अन्य नए-नए परिधान पहनकर भी वे स्कूलों में पहुंची थीं. इस अंदाज में घर से निकलीं बच्चियों के चेहरों पर मुस्कुराहट भी देखी गई.
मौसम का बदला रहा मिजाज
सरस्वती पूजा के दिन मौसम का मिजाज काफी बदला बदला सा रहा. दिन की शुरुआत जहां बारिश से हुई, वहीं दिन भर आकाश काले बादल से ढके रहे. इलाके में चल रही ठंडी हवा लोगों की दिक्कत बढ़ा रही थी. बारिश की आशंका से लोग दिन भर परेशान रहे. पूजा देखने के लिए जाने वाले सारा दिन सशंकित रहे.
पूजा पर दिखी हाईटेक की छाप
सरस्वती पूजा के आयोजन में हाईटेक की छाप देखी गयी. शहर के पशुपति मार्केट में एकता संघ के बच्चों ने व्हाट्सएप के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण किया. जो लोगों द्वारा काफी पसंद किए गये. लोगों ने बच्चों के इस प्रयास को काफी सराहा. क्लब की ओर से अवधेश राय ने बताया कि इलाके के बच्चों ने अपनी सोच से अपने बल पर पंडाल का निर्माण किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें