दुर्गापुर : दर्गापुर के सिटी सेंटर अड्डा कार्यालय समीप शनिवार सुचेतना फाउंडेशन एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सेफ ड्राइव सेव लाइफ तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत खासकर जो लोग बाइक पर हेलमेट नहीं पहने हुए थे या गाड़ी के पीछे बैठे हुए थे, उन लोगों को जवानों ने गुलाब फूल देकर हेलमेट पहनने का संदेश दिया.
इसके साथ चार चक्का गाड़ी में जो बेल्ट नहीं पहन कर गाड़ी चला रहे थे उन लोगों को भी गुलाब फूल देकर सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलाने का आग्रह किया. नशे में गाड़ी ना चलाएं आपका इंतजार घर के लोग कर रहे हैं. इसलिए आप सुरक्षित होकर गाड़ी चलाएं सरकार के बताए गए नियमों का पालन करें.
ट्रैफिक नियमों का पालन करें और खासकर लॉ कॉलेज की छात्राओं ने महिलाओं को भी यह मैसेज दिया कि आप गाड़ी पर बैठने के पहले हेलमेट पहने और अपने पति को भी गाड़ी चलाने से पहले हेलमेट पहनने का कहें. मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक एसीपी एस. समंत, ओसी एमडी अली, दुर्गापुर थाना प्रभारी गौतम तलुकदार सहित सिविक पुलिस के लोग मौजूद थे.