15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस ने उत्कृष्ट रेक के साथ यात्रा शुरू की

आसनसोल : आसनसोल–गोंडा एक्‍सप्रेस ने अपनी यात्रा ‘उत्‍कृष्‍ट रेक’ के साथ प्रारंभ की. सुमि‍त सरकार ने आज उक्‍त ट्रेन को हरी झंडी दि‍खा कर रवाना कि‍या. पूर्व रेलवे के आसनसोल कोचिंग डि‍पो ने पुराने कोच को सुसज्‍जि‍त करके ‘उत्‍कृष्‍ट कोच’ को वि‍कसि‍त रूप प्रदान कि‍या है. इस ‘उत्‍कृष्‍ट रेक’ में बायो टॉयलेट, दोहरे फ्लो वाले […]

आसनसोल : आसनसोल–गोंडा एक्‍सप्रेस ने अपनी यात्रा ‘उत्‍कृष्‍ट रेक’ के साथ प्रारंभ की. सुमि‍त सरकार ने आज उक्‍त ट्रेन को हरी झंडी दि‍खा कर रवाना कि‍या. पूर्व रेलवे के आसनसोल कोचिंग डि‍पो ने पुराने कोच को सुसज्‍जि‍त करके ‘उत्‍कृष्‍ट कोच’ को वि‍कसि‍त रूप प्रदान कि‍या है. इस ‘उत्‍कृष्‍ट रेक’ में बायो टॉयलेट, दोहरे फ्लो वाले फ्लशिंग वाल्‍व, पीवीसी नल और चमकदार वॉश बेसि‍न, दुर्गंधमुक्‍त शौचालय के लि‍ए वेंचुरी की व्‍यवस्‍था, सभी डि‍ब्‍बों में मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट, ऑटो जेनि‍टर, एपॉक्‍सी फ्लोरिंग स्‍टेनलेस स्‍टील और पीवीसी कूड़ेदान मुहैया कराये गये हैं.

सुमि‍त सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने इस ‘उत्‍कृष्‍ट रेक’ के स्‍वच्‍छ रेल टॉयलेट (एसआरटी) को खास वि‍शेषता बतलाते हुए कहा कि‍ इसमें पानी की कम खपत होती है, सि‍स्‍टम जाम नहीं होता और पूरी तरह से दुर्गंधरहि‍त है तथा रख-रखाव में सुवि‍धाजनक है.

श्री सरकार ने गाड़ी के यात्रियों के साथ इस गाड़ी में उपलब्ध कराए गए सुख-सुविधा के साधनों के बारे में चर्चा की. इसके अति‍रि‍क्‍त ‘उत्‍कृष्‍ट रेक’ में, सभी कोचों की पूरी पेंटिंग की गयी है, डि‍ब्‍बों के भीतरी भाग को बेहतर स्‍वरूप देने के लि‍ए कॉरिडोर क्षेत्र को रेट्रो रि‍फ्लेक्‍टि‍व टैप लगाये गये हैं. शौचालय की दीवारों को नये और आकर्षक रंग से पेंट कि‍या गया है.

इस अवसर पर श्री आर.के.बरनवाल /अमंरेप्र,/आसनसोल, अजय कुमार/वरि‍.मं.वि‍द्युत इंजीनि‍यर/सा. और अन्‍य अधि‍कारी, वरि‍ष्‍ठ पर्यवेक्षक, और बड़ी संख्‍या में कर्मचारी उपस्‍थि‍त थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें