आसनसोल : रेल मंडल में टिकट दलालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में आसनसोल रेल मंडल के सुरक्षा बल, साइबर सेल रेल सुरक्षा बल के द्वारा दुर्गापुर के अकबर रोड में टिकट दलालों पर बड़ी कार्रवाइ की गयी. दुर्गापुर के अकबर रोड स्थित कोटरी एसोसिएटस साइबर कैफे में आरपीएफ के निरीक्षक रूपेश कुमार, दीपंकर दे के नेतृत्व में छापामारी की गयी और रेल टिकट की दलाली में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तार किये गये. अभियुक्त आईआरसीटीसी के वेबसाईट का दुरूपयोग कर अवैध ढंग से रेल टिकटों की बुकिंग करते थे.
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गैर कानूनी ढंग से 34 पर्सनल यूजर आईडी बना कर आईआरसीटीसी की वेबसाइट के नियमों का उल्लंघन करते हुए टिकटों के अवैध व्यापार के लिए रेलवे टिकटों को बुक किया था. विशेष छापामारी अभियान में रेलवे सुरक्षा बल टीम ने 17,27,255/- रुपये मूल्य के 700 टिकट जब्त किये. छापामारी अभियान में अवैध व्यापार में प्रयुक्त दो कंप्यूटर हार्ड डिस्क भी जब्त किये गये.
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ कर उनसे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटायी जा रही है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्गापुर में रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि टिकट दलालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.