बांकुड़ा : बांकुड़ा तामलीबांध क्रिकेट मैदान में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के माध्यम से अंडर-16 एवं सीनियर खिलाड़ियों का चयन हो रहा है. वहीं, बस्ती इलाके के बच्चों ने भी अपने प्रदर्शन से सिलेक्टरों का ध्यान आकर्षित किया है. डीएसए के अनुसार बताया गया कि सिर्फ स्कूल छात्र होना जरूरी नहीं है. अगर किसी बच्चे में खेल प्रतिभा है तो उसे जिले की टीम में जरूर मौका दिया जायेगा. बांकुड़ा जिला क्रीड़ा संस्थान ने इस बार बांकुड़ा जिला टीम को और सशक्त बनाने के लिए पुराने खिलाड़ियों को कोचिंग का दायित्व सौंपा है.
Advertisement
डीएसए की नयी योजना के तहत बस्ती क्रिकेटरों को भी मिलेगा मौका
बांकुड़ा : बांकुड़ा तामलीबांध क्रिकेट मैदान में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के माध्यम से अंडर-16 एवं सीनियर खिलाड़ियों का चयन हो रहा है. वहीं, बस्ती इलाके के बच्चों ने भी अपने प्रदर्शन से सिलेक्टरों का ध्यान आकर्षित किया है. डीएसए के अनुसार बताया गया कि सिर्फ स्कूल छात्र होना जरूरी नहीं है. अगर किसी बच्चे में […]
डीएसए के पुराने सदस्य एवं भूतपूर्व खिलाड़ी ने नयी प्रतिभाओं को खोजने का बीड़ा उठाया है. बांकुड़ा तामलीबान्ध क्रिकेट मैदान में पूर्व खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि बांकुड़ा के खिलाड़ी अपने जिले का नाम रोशन करें. बांकुडा जिला क्रीड़ा संस्था की तरफ से अंडर-16 व सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
इस बार सिर्फ बांकुड़ा शहर से ही नहीं बल्कि सोनामुखी, बिष्णुपुर एवं जंगलमहल इलाके के खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.इस बारे में डीएसए का बतौर क्रिकेट खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर चुके शुभेंदु खान ने बताया कि इस बार जिले के कोने-कोने से प्रतिभावान खिलाड़ी को खोजकर टीम बनाने का दायित्व सौंपा गया है. इस कारण बिष्णुपुर, सोनामुखी, जंगलमहल इलाके के साथ साथ बस्ती इलाके में क्रिकेट खेलनेवालों की प्रतिभा भी सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है.
बस्ती इलाके के क्रिकेट खिलाड़ियों के समक्ष शिक्षा योग्यता कोई बाधा नहीं होगी. जिले को एक सशक्त टीम देने की कवायद शुरू हो गयी है. जिले के कोने-कोने से 56 किशोरों ने उत्साह दिखाया था. जिनमें से 24 का चयन अंडर-16 के लिए किया गया है. इसमें से 11 सदस्यों की टीम तैयार की जायेगी.
अंडर 16 के जंगलमहल के चयनित क्रिकेट खिलाड़ियों का कहना कि पहले हमें कुछ मालूम ही नहीं होता था. इस बार संस्था की योजना के चलते मौका मिला. आनेवाले दिनों में अन्य खिलाड़ी भी आगे आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement