10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया के अधिकारियों के मानदेय में हुआ संशोधन

आसनसोल : कोल इंडिया की 392वीं बोर्ड की बैठक में पदाधिकारियों ने सलाहकार के रूप में काम करने वाले कंपनी के अधिकारियों के मानदेय में संशोधन करने का निर्णय लिया. कोल इंडिया ने अधिसूचित कर दिया कि ई2 रैंक से लेकर सीएमडी स्तर तक के अधिकारियों को सलाहकार के रूप में रखता है. बैठक में […]

आसनसोल : कोल इंडिया की 392वीं बोर्ड की बैठक में पदाधिकारियों ने सलाहकार के रूप में काम करने वाले कंपनी के अधिकारियों के मानदेय में संशोधन करने का निर्णय लिया. कोल इंडिया ने अधिसूचित कर दिया कि ई2 रैंक से लेकर सीएमडी स्तर तक के अधिकारियों को सलाहकार के रूप में रखता है.

बैठक में तय किया गया है कि सेवानिवृत चेयरमैन या निदेशक को सलाहकार के रूप में रखने पर 1.50 लाख रूपये प्रति माह दिये जायेंगे. अभी फुल टाइम सलाहकार को एक लाख रूपये प्रति माह मानदेय दिया जाता था. सनद रहे कि बैठक में ई9 रैंक के अधिकारियों को 80 हजार रूपये के स्थान पर 1.20 लाख रूपये प्रतिमाह देने पर सहमति बनी है.

ई8 रैंक के अधिकारियों को 70 हजार रूपये की जगह 1.05 लाख रूपये, ई7 रैंक के अधिकारियों को 60 हजार रूपये, ई6 रैंक के अधिकारियों को 50 हजार रूपये की जगह 75 हजार रूपये, ई5 रैंक के अधिकारियों 40 हजार रूपये, ई4 रैंक अधिकारियों को 35 हजार की जगह 52,500 रूपये, ई3 रैंक अधिकारियों को 45 हजार रूपये और ई दो के अधिकारियों को 25 हजार रूपये की जगह 37,500 रूपये देने पर सहमति बनी है. कोल इंडिया की कंपनी से रिटायर्ड होने के बाद कई अधिकारी कंपनी में सलाहाकार के रूप में काम कर रहे है. सीएमपीडीआई से रिटायर्ड होने के बाद एके देवनाथ भी कोल इंडिया के सलाहाकार के रूप में काम कर रहे है.

इसी तरह महानदी कोल फील्डस से रिटायर्ड होने के बाद एमके सिन्हा भी आईआईसीएम के सलाहाकार के रूप में काम कर रहे है. कंपनी के नियम के अनुसार कोई अधिकारी अधिकतम दो साल ही सलाहकार के रूप में काम कर सकते हैं. सीसीएल के जीएम स्तर के तीन अधिकारियों का तबादला दूसरी कंपनियो में कर दिया गया है. दिनेश कुमार रामा को इसीएल भेजा गया है. धरनीकांत झा को एमसीएल तथा गणेश चंद्र साहा को बीसीसीएल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें