बर्नपुर : काली पूजा तथा छठ पूजा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने हीरापुर थाना ग्राउंड स्थित सभागार में शांति बैठक की. मौके पर एसीपी (वेस्ट) शांतव्रत चंद्र, सर्किल इंस्पेक्टर (हीरापुर) शिवनाथ पाल, आरपीएफ अधिकारी रजनी कांत, एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद विनोद यादव, पार्षद श्रवण साव, समाज सेवी राजेश सिंह, उत्पल सेन आदि उपस्थित थे. पुलिस अधिकारियों ने काली पूजा में आतिशबाजी के मद्देनजर पंडालों में अग्निशमन व्यवस्था रखने का आग्रह किया.
कालीपूजा में प्रतिमा विसर्जन के लिये 28 और 29 अक्तूबर की तीथि निर्धारित कर दी गयी, जिसकी सूचना सभी 30 रजिस्टर्ड काली पूजा कमेटियों को दिया जायेगा. साथ ही छठ पूजा में भूतनाथ छठ घाट जानेवाले मार्ग में हरामडीह के पास ब्रिज की जर्जर अवस्था को देखते हुए हेवी वेहिकल को जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. राजेश सिंह ने छठ पूजा में बाबा लोकनाथ तालाब को प्रबधंन कमेटी द्वारा फेन्सिंग किये जाने के कारण बीसी कॉलेज तालाब में भीड़ बढ़ने का अंदेशा के तहत सुरक्षा की मांग की.