त्योहार के मौसम में रंग और पेंट्स की बढ़ी मांग
Advertisement
दिवाली को लेकर घरों की रंगाई शुरू
त्योहार के मौसम में रंग और पेंट्स की बढ़ी मांग घर, दफ्तर, दुकान एवं प्रतिष्ठानों को सजाने में जुटे लोग दुर्गापुर : त्योहारी सीजन के चलते शिल्पांचल व आसपास के इलाकों की रंग-पेंट्स की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. अंचल के विभिन्न इलाके में आम हो या खास, सभी दीपावली के […]
घर, दफ्तर, दुकान एवं प्रतिष्ठानों को सजाने में जुटे लोग
दुर्गापुर : त्योहारी सीजन के चलते शिल्पांचल व आसपास के इलाकों की रंग-पेंट्स की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. अंचल के विभिन्न इलाके में आम हो या खास, सभी दीपावली के मद्देनजर अपने घर, दफ्तर, दुकान एवं प्रतिष्ठानों को सजाने में लगे हैं.
लोग दीपावली की तैयारियों में जुट गये हैं. घरों की साफ़-सफाई और रंगाई शुरू हो गयी है. बाजारों में डिस्टेंपर और पेंट्स की बिक्री भी बढ़ गयी है. शहर के स्टेशन बाजार, बेनाचिती बाजार, माया बाजार, मामड़ा बाजार, मेनगेट बाजार सहित क्षेत्र के अन्य बाजारों में रंग-पेंट्स व हार्डवेयर की दर्जनों छोड़ी-बड़ी दुकानें हैं. पिछले वर्ष दीपावली में पेंट्स का काफी अच्छा कारोबार हुआ था. व्यवसायियों को उम्मीद है कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा कारोबार होगा.
हालांकि महंगाई भी बढ़ी है इसलिए कारोबार पर इसका असर दिख सकता है लेकिन व्यवसायियों का कहना है कि बाजार पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि महंगाई के साथ-साथ लोगों की जरूरतें भी बढ़ती जा रही हैं. पहले नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाती है. इसके बाद दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, छोटी दीपावली एवं बड़ी दीपावली जैसे महापर्व एक के बाद एक आते जाते हैं.
आजकल लोगों में प्लास्टिक पेंट की डिमांड सबसे ज्यादा देखी जा रही है. प्लास्टिक पेंट सबसे ज्यादा महंगे हैं, फिर भी लोग इसी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इसी प्रकार बाजार में साधारण पेंट के अलावा ऑयल पेंट एवं रॉयल पेंट भी मौजूद हैं. दीवारों एवं छतों की सजावट के लिए वालपुट्टी पर भी लोग पैसे खर्च करने लगे हैं. बेनाचिती के रंग विक्रेता विजय भदानी और संजय भदानी ने बताया की दीपावली के मद्देनजर रंगों की अच्छी बिक्री हो रही है. महंगाई का उन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement