पानागढ़ : जादवपुर यूनिवर्सिटी में भाजपा सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो पर हुए कथित हमले में शामिल रहे देवांजन बल्लभ चट्टोपाध्याय पर बुधवार की देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने बर्दवान सदर थाना के अलिसा बस स्टैंड के पास हमला किया. इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. उसने बर्दवान सदर थाने में भाजपा कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
देवांजन का आरोप है कि वह बस स्टैंड पर अपने मित्र के साथ जा रहा था. तभी भाजपा समर्थकों ने उन पर हमला किया. इसमें उसे गंभीर चोटें आईँ. बर्दवान सदर थाना में उसने प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने कहा कि कोलकाता जाने के दौरान जब अलीशा बस स्टैंड के पास वे बस पकड़ने जा रहे थे. स्थानीय कुछ भाजपा समर्थक उन्हें पकड़कर उन्हें लात-घुसे से पिटाई आरंभ कर दी.
वे कह रहे थे कि सांसद बाबुल सुप्रियो पर हमला करने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा. देवांगन की मां कैंसर पीड़िता है. उसने पुत्र देवांजन की रिहाई हेतु क्षमा याचना करते हुए गुहार लगाई थी. इस मामले को लेकर देवांजन की मां को बाबुल सुप्रियो ने आश्वासन भी दिया था. इसके बावजूद देवांजन पर भाजपा समर्थकों ने हमला किया.