13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौच के लिए निकली आदिवासी युवती की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पानागढ़ : बीरभूम जिले के साईंथिया थाना क्षेत्र के देकोटा ग्राम में सोमवार सुबह शौच के लिए घर से निकली एक आदिवासी युवती की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद इलाके से लोगों में गुस्सा व्याप्त है. पुलिस ने शव को सिउड़ी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. […]

पानागढ़ : बीरभूम जिले के साईंथिया थाना क्षेत्र के देकोटा ग्राम में सोमवार सुबह शौच के लिए घर से निकली एक आदिवासी युवती की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद इलाके से लोगों में गुस्सा व्याप्त है. पुलिस ने शव को सिउड़ी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतका के परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि सोमवार प्रातः ही शौच के लिए महारानी मुर्मू (21) घर से निकली थी लेकिन सुबह सात बजने के बावजूद महारानी के घर नही लौटने पर परिजन उसकी तलाश में निकले. बताया जाता है कि गांव के पास ही एक निर्माणाधीन मकान के भीतर से महारानी मुर्मू का शव बरामद किया गया. मृतका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर काफी देर तक हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें