30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियरों ने किया मेनगेट जाम, खाली कराया हॉस्टल

आसनसोल : विवेकानंद सरणी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में जेसी बोस होस्टल के सीनियर स्टूडेंटसों ने सोमवार की मध्य रात्रि को एपीजे ब्वायज होस्टल के जूनियर स्टूडेंटस के साथ मारपीट किये जाने के प्रतिवाद में जूनियर स्टूडेंटसों ने मंगलवार की दोपहर को कॉलेज का मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया और सभी का आवागमन रोक दिया. […]

आसनसोल : विवेकानंद सरणी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में जेसी बोस होस्टल के सीनियर स्टूडेंटसों ने सोमवार की मध्य रात्रि को एपीजे ब्वायज होस्टल के जूनियर स्टूडेंटस के साथ मारपीट किये जाने के प्रतिवाद में जूनियर स्टूडेंटसों ने मंगलवार की दोपहर को कॉलेज का मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया और सभी का आवागमन रोक दिया.

जूनियर स्टूडेंटस जेसी बोस होस्टल को बंद करने और मारपीट में शामिल सीनियर छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. कॉलेज प्रबंधन ने स्थिति नियंत्रित बताते हुए दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सीनियर छात्रों का हॉस्टल खाली करा लिया गया है. 15 छात्रों को चिन्हित कर निलंबित किया गया है. उन्हें सेमेस्टर परीक्षा में भाग लेने से रोका गया है. घटना की जाट के लिए हाई पावर कमेटी गठित की गई है. जांच रिपोर्ट आने पर दोषी छात्रों पर कार्रवाई की जायेगी.

घटना की सूचना पाकर सोमवार की रात से ही आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस कॉलेज परिसर में कैंप किये हुए है. कॉलेज के रजिस्ट्रार जीएस पांडा ने कहा कि सीनियर एवं जूनियर होस्टल के छात्रों के बीच मामूली विवाद हुआ है. जेसी बोस होस्टल के सीनियर स्टूडेंटस को नोटिस भेजकर होस्टल खाली करने के निर्देश दिये गये हैँ. उन्होंने कहा कि सीनियर स्टूडेंट्स को जूनियर स्टूडेंटस से सम्मान न मिलने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है. उन्होंने स्थिति नियंत्रण में बताते हुए दोनों पक्षों में सुलह कराने की बात कही.
उन्होंने कहा कि कुछ छात्र घायल हुए थे. प्राथमिक उपचार के बाद वे सभी होस्टल में लौट आये हैँ.एपीजे ब्वायज होस्टल के तीसरे वर्ष के छात्रों अभिषेक कुमार, नरेंद्र शर्मा आदि ने कहा कि सीनियर एवं फाइनल वर्ष के छात्रों ने लाठी, डंडा, पत्थर, व्यायामशाला के सामान डंबल आदि से जूनियर स्टूडेंटसों की पिटाई की. छात्र निशांत ने कहा कि बिहार निवासी अरविंद कुमार के चोटिल होने पर उसे रात को निजी अस्पताल में भरती कराया गया. सुबह उसके अभिभावक अपने घर इलाज के लिए ले गये हैँ.
घटना में दर्जनों छात्र घायल हुए हैँ. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. अभिषेक ने कहा कि सीनियर स्टूडेंटस उनके साथ दुर्व्यवहार और मनमानी करना चाह रहे थे और बाहर बुला रहे थे. वे जूनियर स्टूडेंटस के साथ अभद्रता से पेश आ रहे थे. परंतु कोई भी स्टूडेंटस बाहर नहीं निकला.
जिसके बाद सीनियर स्टूडेंटस मुंह पर गमछा, रूमाल से चेहरे को ढ़ंक कर और होस्टेल का लाइट बंद कर दरवाजा तोडते हुए दाखिल हुए और मारपीट की. जिसमें कई छात्र बुरी तरह जख्मी हो गये हैँ. आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर किसी पक्ष की और से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. सुरक्षा के लिए कॉलेज में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें