13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों को मिला बेटों के समान सम्मान, दायित्व

प्रतिभा : कन्या श्री दिवस समारोह में स्कूली छात्राओं ने दिखायी विभिन्न कलाओं में प्रतिभा महकमा, दुर्गापुर नगर निगम प्रशासन ने संयुक्त रूप से किया इसका आयोजन नृत्य, संगीत, क्विज़, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित, विजेता पुरस्कृत दुर्गापुर : महकमाशासक तथा दुर्गापुर नगर निगम प्रशासन के सहयोग से बुधवार को सिटी सेंटर स्थित सृजनी प्रेक्षागृह हॉल […]

प्रतिभा : कन्या श्री दिवस समारोह में स्कूली छात्राओं ने दिखायी विभिन्न कलाओं में प्रतिभा

महकमा, दुर्गापुर नगर निगम प्रशासन ने संयुक्त रूप से किया इसका आयोजन
नृत्य, संगीत, क्विज़, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित, विजेता पुरस्कृत
दुर्गापुर : महकमाशासक तथा दुर्गापुर नगर निगम प्रशासन के सहयोग से बुधवार को सिटी सेंटर स्थित सृजनी प्रेक्षागृह हॉल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कन्याश्री योजना पर कन्याश्री दिवस मनाया गया. महकमाशासक अनिर्माण कोले, उपमेयर अनंदिता मुखर्जी, एमएमआईसी (शिक्षा) अंकिता चौधरी आदि उपस्थित थी.
महकमाशासक श्री कोले ने कहा कि मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने कन्याश्री योजना चालू कर अभिभावकों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि बेटी और बेटा में कोई फर्क नहीं है. बेटी भी वह सब कुछ कर सकती है जो एक बेटा परिवार के लिए कर सकता है. यदि कोई आर्थिक तंगी के कारण अपने बेटी को आगे का पढ़ाई नहीं करा सकता है तो इस योजना से उन्हें लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं, आगे की पढ़ाई रूपाश्री योजना पूरी करेगी.
शादी के लिए यह योजना लड़कियों के लिए खास तौर पर बनाई गई है. इसलिए अपनी बेटी को बोझ नहीं समझ कर उनको शिक्षा पूरी करने दें ताकि इस सामाज में भी लड़कों की तरह वे कंधे से कंधे मिला कर चल सकें. उन्होंने कहा कि अनेक स्कूलों ने कन्याश्री क्लब बनाया है जिसमें लड़कियों को हर चीज का प्रशिक्षण दिया जाता है. बाल विवाह पर लोगो को जागरूक किया जाता है.
मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) सुश्री चौधरी ने कहा कि 60 लाख छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं. सिर्फ सरकारी स्कूलों में ही नहीं, बल्कि निजी स्कूलों में पढ़ाई करनेवाली छात्राओं को भी इसका लाभ मिल रहा है. यह योजना भारत ही नहीं, विदेश में भी अपनी विशिष्टता के कारण चर्चा का केंद्र है. इसके लिए राज्य की मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी को पूरा श्रेय जाता है.
उपमेयर सुश्री मुखर्जी ने कहा कि कन्याश्री दिवस पर हर स्कूल की लड़कियों को हिस्सा लेना चाहिए ताकि कार्यक्रम से विभिन्न जानकारी मिलती है. कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, नाटक विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने प्रस्तुत किया. इसके बाद क्विज़, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. विजई छात्र- छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी, रीना चौधरी, निज़ाम हुसैन मंडल, पार्षद मानस राय, मणि दासगुप्ता, लवली राय, अतिरिक्त जिला शासक तारक नाथ, बी दास, नेपालीपाड़ा हिंदी हाई स्कूल (एचएस) के प्रधानाध्यापक डॉ कलीमूल हक, जैनुल हक, डीआईसीओ नरेंद्र नाथ दत्ता, डॉ कुमारी अनामिका आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें