बर्दवान : ग्रामीण अस्पताल होने के कारण भतार ग्रामीण अस्पताल में साल भर में मरीजों का अत्यधिक दबाव रहता है. इसमें कोई इलाज सेवा उपलब्ध नहीं है. लंबे अरसे से इस ग्रामीण अस्पताल को स्टेट जनरल अस्पताल में विकसित करने की मांग होती रही है.
Advertisement
स्टेट जनरल अस्पताल बनेगा भतार ग्रामीण अस्पताल
बर्दवान : ग्रामीण अस्पताल होने के कारण भतार ग्रामीण अस्पताल में साल भर में मरीजों का अत्यधिक दबाव रहता है. इसमें कोई इलाज सेवा उपलब्ध नहीं है. लंबे अरसे से इस ग्रामीण अस्पताल को स्टेट जनरल अस्पताल में विकसित करने की मांग होती रही है. राज्य सरकार ने 20 करोड़ से अधिक राशि की लागत […]
राज्य सरकार ने 20 करोड़ से अधिक राशि की लागत से भतार ग्रामीण अस्पताल को 120 सीटों के स्टेट जनरल अस्पताल में विकसित करने को मंजूरी दे दी है. शीघ्र ही इसके लिए लोक निर्माण विभाग टेंडर जारी करेगा.
सूत्रों ने बताया कि जनरल अस्पताल में तब्दील होने से अस्पताल का सर्वाधिक विकास होगा. कई नई यूनिटों चालू होगी. विशेषज्ञ चिकित्सक नियमित रुप से मरीजों की देखभाल कर सकेंगे. भतार प्रखंड सहित आसपास के विभिन्न प्रखंड़ों के हजारों निवासियों को उचित चिकित्सा सेवा मिल सकेगी.
राज्य सरकार के इस निर्णय का ग्रामीणों ने स्वागत किया है. भतार ग्रामीण अस्पताल से स्टेट जनरल अस्पताल में तब्दील करने पर नये भवनों का निर्माण होगा. राज्य सरकार ने 20,16, 17, 124 रुपये की राशि मंजूर की है.
स्थानीय विधायक सुभाष मंडल ने. कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबका विकास चाहती है. तृणमूल सरकार के गठित होने के बाद स्वास्थ्य सेवा में काफी बदलाव लाया है. बर्दवान में हुई प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ने भतार ग्रामीण अस्पताल को स्टेट जनरल अस्पताल मे प्रोन्नत करने की घोषणा की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement