दुर्गापुर : नाबालिग की हत्या की घटना के बाद संवेदना जताने गये भाजपा के दो नेता अंदरूनी कलह के कारण आपस में ही बुधवार को भिड़ गये. पूरी घटना पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष लखन घड़ुई के सामने हुई. हालांकि इस विषय को जिला अध्यक्ष ने इसे मामूली बात कह टाल दिया.
Advertisement
दुर्गापुर : शोक जताने गये भाजपा नेता आपस में भिड़े
दुर्गापुर : नाबालिग की हत्या की घटना के बाद संवेदना जताने गये भाजपा के दो नेता अंदरूनी कलह के कारण आपस में ही बुधवार को भिड़ गये. पूरी घटना पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष लखन घड़ुई के सामने हुई. हालांकि इस विषय को जिला अध्यक्ष ने इसे मामूली बात कह टाल दिया. गौरतलब हो कि […]
गौरतलब हो कि फरीदपुर थाना अंतर्गत लाउदोहा के मामाकुठि इलाके में मंगलवार को आठ वर्षीया नाबालिग का शव पड़ोसी के घर से बरामद हुआ था. इस घटना को लेकर इलाके में व्यापक तनाव फ़ैल गया था. घटना के बाद उसी दिन पुलिस ने आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को मृतका के परिजनों के प्रति संवेदना जताने के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष लखन घड़ुई सहित इलाका के कई भाजपा नेता तथा समर्थक उसके घर पहुंचे.
जिलाध्यक्ष श्री घड़ुई ने जानना चाहा कि वर्तमान में उस इलाके का पार्टी की देख-रेख कौन करता है? जवाब में कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाउदोहा मंडल के अध्यक्ष सारदा प्रसाद के नाम का उल्लेख किया. तभी भाजपा के वरिष्ठ नेता नकुल मंडल आगबबूला हो उठे. उन्होंने सारदा प्रसाद पर तृणमूल के साथ जुड़े रहने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जिलाध्यक्ष से की.
इसके बाद ही नकुल मंडल और सारदा प्रसाद के बीच झगड़ा शुरू हो गया. हालांकि बाद में जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. जिलाध्यक्ष श्री घड़ुई ने कहा कि पार्टी जब बड़ी होती है तब पार्टी के अंदर थोड़ा-बहुत कहा-सुनी हो सकती है. भाजपा में अभी अन्य पार्टियों से काफी लोग आ रहें है. पार्टी के नियम-क़ानून को सीखने में उन्हें थोड़ा वक्त लगेगा. यह कोई बड़ा विषय नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement