23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे हत्याकांड का शूटर दुर्गापुर से गिरफ्तार

उपलब्धि : मध्य प्रदेश को कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से मिला कुख्यात अपराधी सागर में पिता-पुत्री की गोली मार कर की थी हत्या, छिपा था शहर में मोबाइल फोन टावर के जरिये मिला सुराग, डीडी विभाग का सहयोग दुर्गापुर : मध्यप्रदेश का निवासी व सुपारी किलर रंजन राय सोमवार को दुर्गापुर थाना क्षेत्र के हॉस्टल […]

उपलब्धि : मध्य प्रदेश को कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से मिला कुख्यात अपराधी

सागर में पिता-पुत्री की गोली मार कर की थी हत्या, छिपा था शहर में
मोबाइल फोन टावर के जरिये मिला सुराग, डीडी विभाग का सहयोग
दुर्गापुर : मध्यप्रदेश का निवासी व सुपारी किलर रंजन राय सोमवार को दुर्गापुर थाना क्षेत्र के हॉस्टल कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार हुआ. मध्यप्रदेश पुलिस की टीम ने दुर्गापुर पुलिस के सहयोग से उसे दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार किया.उसके पास से 90 हजार रुपया नगद सहित हाल ही में हत्या हुई एक महिला का फोन भी बरामद हुआ.
तीन दिन से मध्यप्रदेश की पुलिस टीम कमिश्नरेट की खुफिया विभाग के अधिकरियों के सहयोग से आरोपी की तलाश कर रही थी. जिसे सोमवार को दुर्गापुर हॉस्टल कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को आरोपी को दुर्गापुर अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर उसे मध्यप्रदेश ले जाने की तैयरी की जा रही है.
मध्यप्रदेश में सागर थाना क्षेत्र इलाके में एक महिला की हत्या कर फरार रंजन राय दुर्गापुर इलाके में छिपा हुआ था. मध्यप्रदेश पुलिस को उसके मोबाईल फोन के टॉवर लोकेशन के आधार पर दुर्गापुर में होने का पता चला. मध्यप्रदेश पुलिस ने पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह से संपर्क किया और आरोपी की गिरफ्तारी में उनसे सहयोग की अपील की.
तीन दिन पूर्व एमपी पुलिस की टीम यहां आयी और पुलिस आयुक्त से मिली. पुलिस आयुक्त श्री सिंह ने खुफिया विभाग के अधिकारियों को उन्हें सहयोग करने का दायित्व दिया. डीडी के अधिकारी देवज्योति साहा , दुर्गापुर थाना पुलिस के सहयोग से सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया. एमपी पुलिस के अनुसार आरोपी एक सुपारी किलर है. उसका एक सहयोगी भी है. जो फरार है.
मंगलवार आरोपी को दुर्गापुर अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया जायेगा. सागर के आरटीओ ऑफिस के पास अंधेरे में संदिग्ध कार रात करीब 1:00 बजे सिविल लाइन पुलिस गश्ती दल ने देखा था.
कार में ड्राइवर सीट पर तीली निवासी बृजेश चौरसिया और पास की सीट पर उनकी पुत्री महिमा का शव रक्त रंजित हालत में थे. बृजेश और महिमा की कनपटी पर गोली लगने के सुराख थे. कार सवार तीन में से दो की गोली लगने की मौत पुलिस के लिए रहस्य बन गई थी. कार के पीछे बैठी बृजेश की पत्नी राधा चौरसिया बेहोशी हालत में कार में पाई गई थी. घटना की सूचना मिलते ही आधी रात को एसपी अमित सांघी ,एसपी विक्रम सिंह, और एसपी भी मौके पर पहुंचे थे.
मालूम हो कि मृतक बृजेश चौरसिया के बड़े भाई राजेश चौरसिया स्थानीय थाने में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं. कार में मृतका के शव के पास से रिवाल्वर गायब था. बेहोशी की हालत में पाई गई मृतका की पत्नी राधा चौरसिया के बयान के मुताबिक बृजेश का बिल्डर मेटेरियल की दुकान है, काफी समय से कर्ज में डूब जाने के बाद बृजेश मानसिक रूप से ग्रस्त था, घटने वाले दिन बृजेश घर में आकर पुत्री महिमा और उसे रेस्टोरेंट में खाना खिलाने के नाम पर घर से लेकर निकला था. कुछ देर कार में घुमाते हुए एक दुकान पर रुके एवं कोल्ड ड्रिंक्स पिलाई थी. उसके बाद सुनसान जगह पर ले गए उसके बाद क्या हुआ उसे कुछ नहीं पता. कार में बृजेश का सुसाइड नोट पाए जाने को लेकर कर्ज़ के कारण आत्महत्या का पुलिस का अनुमान था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें