18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा : जिलाशासक ने की जलापूर्त्ति योजनाओं की समीक्षा

बांकुड़ा : जिले के 22 ब्लॉकों में से चार ब्लॉकों में पेयजल आपूर्ति योजना की समीक्षा जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस ने बुधवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के संग बैठक में की. जन स्वास्थ्य अभियत्रण विभाग (पीएचइडी) के अधिकारी भी उपस्थित थे. जिलाशासक डॉ उमाशंकर ने बताया कि 18 ब्लॉकों में पेयजल सप्लाई योजना लागू […]

बांकुड़ा : जिले के 22 ब्लॉकों में से चार ब्लॉकों में पेयजल आपूर्ति योजना की समीक्षा जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस ने बुधवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के संग बैठक में की. जन स्वास्थ्य अभियत्रण विभाग (पीएचइडी) के अधिकारी भी उपस्थित थे. जिलाशासक डॉ उमाशंकर ने बताया कि 18 ब्लॉकों में पेयजल सप्लाई योजना लागू हो गई है. शेष बचे चार ब्लॉकों में सर्वे का काम किया जा रहा है. 1.18 लाख घरों को पाइप लाइन से जोड़ा जायेगा.

इनके पूरे होने से 60 लाख लोगों के घर तक पेयजल सीधे पहुंचेगा. पंचायत स्तर पर 92 लाख ग्रामीण लाभान्वित होंगे. इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इंदपुर एवं तालडांगरा ब्लॉक के लिए मुकुटमणिपुर डैम से तथा मेजिया व गंगाजलघाटी ब्लॉक के लिए दुर्गापुर बैरेज से जल लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि ये सभी योजनाएं समय से पहले पूरी की जायेंगी. महीने के हर सोमवार को इन परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक होगी. इनके लिए 1078 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. इसके क्रियान्वयन के साथ ही जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जरूरत पड़ने पर गैर सरकारी संस्थाओं की मदद ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें