पानागढ़ : बीरभूम जिले के मल्लारपुर में रविवार तड़के दो बजे के करीब स्थानीय मेघदूत क्लब में हुए जबरदस्त विस्फोट से समूचा इलाका थर्रा गया. विस्फोट की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि क्लब की छत तथा पीछे की दीवार पूरी तरह से धराशायी हो गयी है.
वहीं, आसपास के कई घरों के कांच तथा दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. विस्फोट इतना तीव्र था कि गहरी नींद में सो रहे इलाके के लोग दहशत में आ गये.लोगों का आरोप है कि क्लब में बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि क्लब में ही बड़ी संख्या में बम छिपाकर रखे थे. हालांकि क्लब के सदस्यों का कहना है कि वहां कोई बम नहीं था, बल्कि अापराधिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है.