स्वर्ण-चांदी के आभूषणों की जमकर खरीदारी सर्राफा बाजार में
Advertisement
अक्षय तृतीया पर बाजार में रही गहमागहमी
स्वर्ण-चांदी के आभूषणों की जमकर खरीदारी सर्राफा बाजार में दान कर पुण्य बटोरा श्रद्धालुओं ने, विभिन्न मंदिरों में भारी भीड़ दुर्गापुर : दुर्गापुर सहित पूरे शिल्पांचल में मंगलवार को अक्षय तृतीया मनाई गई. बाजार खासकर स्वर्ण-चांदी आभूषण की दुकान तथा शोरूम गुलजार रहे. सर्राफा बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ रही. गर्मी में कई संस्थाओं ने […]
दान कर पुण्य बटोरा श्रद्धालुओं ने, विभिन्न मंदिरों में भारी भीड़
दुर्गापुर : दुर्गापुर सहित पूरे शिल्पांचल में मंगलवार को अक्षय तृतीया मनाई गई. बाजार खासकर स्वर्ण-चांदी आभूषण की दुकान तथा शोरूम गुलजार रहे. सर्राफा बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ रही. गर्मी में कई संस्थाओं ने शरबत वितरण कर पुण्य कमाया. जरूरतमंदों में फल, वस्त्र दान किये गये.
शहर के विभिन्न मंदिरों में काफी भीड़ रही. अक्षय तृतीया पर बाजारों में लोगों ने जमकर ऐश्वर्य के सामान और आभूषणों की खरीददारी की. सोमवार को 38 डिग्री सेल्सियस तापमान में झुलसा देने वाली गर्मी के बाद भी महिलाओं ने पर्व की तैयारियों में सुबह खरीदी की. वैवाहिक मुहूर्त होने के कारण विवाह संबंधित खरीदारी भी की गई. बाजार में आभूषण तथा बर्त्तनों की दुकानों पर भीड़ अधिक रही. शादी का शुभ लग्न होने के कारण सभी मैरेज हॉल बुक हैं.
उपहार के लिए ऑटोमोबाईल्स, कपड़े, मोबाइल फोन, बर्तन तथा ज्वैलरी की खरीदारी जमकर हुई.अक्षय तृतीया या आखा तीजा के मौके पर विभिन्न रंगों की चूडिय़ों से श्रृंगार की दुकानें सजी थी, पीतल तथा कांसे के बर्तनों की बिक्री भी खूब हुई. महिलाओं का रूझान सौन्दर्य प्रसाधनों पर अधिक रहा. महिलाओं ने चूडिय़ां, नेल पॉलिस, मेहंदी सहित अन्य जरूरत के सामान खरीदे. गौरतलब है कि अक्षय तृतीया को सबसे शुभ तथा मंगलमय माना जाता है. इस दिन खरीदा गया सामान अक्षय माना जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement