घटना कासपायी ग्राम की, पुलिस तैनात
Advertisement
बीरभूम में तृणमूल-भाजपा में संघर्ष, बमबाजी व लूटपाट
घटना कासपायी ग्राम की, पुलिस तैनात दोनों पक्ष से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल भाजपा समर्थकों ने तृणमूल कार्यालय में किया तोड़फोड़ पानागढ़ : मतदान के शेष होते ही बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत कोमा ग्राम पंचायत के कासपायी ग्राम में तृणमूल भाजपा समर्थको के बीच जमकर संघर्ष हुआ. सोमवार रातभर बमबाजी से […]
दोनों पक्ष से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
भाजपा समर्थकों ने तृणमूल कार्यालय में किया तोड़फोड़
पानागढ़ : मतदान के शेष होते ही बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत कोमा ग्राम पंचायत के कासपायी ग्राम में तृणमूल भाजपा समर्थको के बीच जमकर संघर्ष हुआ. सोमवार रातभर बमबाजी से समूचा इलाका थर्रा गया. राजनीतिक लड़ाई में दोनों पक्ष से कई समर्थकों के घरों पर तोड़फोड़ व लूटपाट की सूचना है.
दोनों ही पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इलाके में घटना व तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती के साथ ही पुलिस पिकेट भी बैठा दी गई है. घटना की सूचना के बाद डीएसपी अभिषेक मंडल के नेतृत्व में विशाल पुलिस वाहिनी घटनास्थल पर पहुंच गई है. मौके से एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है.
दूसरी ओर बोलपुर में भी तृणमूल और भाजपा के बीच संघर्ष की घटना का मामला प्रकाश में आया है. घटना में दोनों ही पक्ष से तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों को बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि शांतिनिकेतन थाना के रूपपुर ग्राम में यहां पर भाजपा समर्थकों ने तृणमूल के दो समर्थकों पर हमला किया है. इस हमले में तृणमूल के वैधनाथ दास तथा लीला दास घायल हो गये.
दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाजपा के स्थानीय नेता प्रणव कुंडू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बोलपुर के रतनपुर गांव में भी तृणमूल के दो समर्थकों पर भाजपा समर्थकों ने हमला किया. घटना में माखन शेख व मुताहार शेख घायल हो गये.जिले के ही सिउड़ी थाना के विधासागर कॉलेज के पीछे मौजूद मल्लिक गुना इलाके में भी संघर्ष की घटना घटी है.यहां तृणमूल के पार्टी कार्यालय में भाजपा समर्थकों ने तोड़फोड़ चलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement