बर्नपुर : गरमी तथा उमस से परेशानी झेल रहे शिल्पांचलवासियों को मंगलवार की शाम को अचानक आयी रिमझिम बारिश से काफी राहत मिली. सनद रहे कि शाम चार बजे काले काले बादलों को देखकर लोगो के मन खिल उठे.
लोग घर के बाहर बैठे बैठे बारिश में भींग रहे थे. बारिश की बूंदों से गीली मिट्टी से सौंधी-सौंधी खुशबू का वे मजा ले रहे थे. कार चालकों ने भी कारों से हाथ बाहर निकाल कर बारिश का मजा लिया. श्रीपल्ली निवासी ममता दास ने बताया कि दो दिनो से तापमान का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के उपर जा रहा था. इस बारिश के कारण थोड़ी राहत मिली है.