21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ पर केंद्रीय जवानों की मांग कर रहे मतदाताओं पर बरसीं लाठियां

मामला जेमुआ ग्राम स्थित भादुरबाला विद्यापीठ मतदान केंद्र का दुर्गापुर : आसनसोल लोकसभा अंतर्गत दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत जेमुआ ग्राम स्थित भादुरबाला विद्यापीठ मतदान केंद्र पर केंद्रीय बल तैनात न किए जाने पर सोमवार को मतदाता आक्रोशित हो गये. मतदान शुरू होने के पूर्व सैकड़ों ग्रामीण एकजुट होकर मतदान केंद्र के समक्ष धरने […]

मामला जेमुआ ग्राम स्थित भादुरबाला विद्यापीठ मतदान केंद्र का

दुर्गापुर : आसनसोल लोकसभा अंतर्गत दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत जेमुआ ग्राम स्थित भादुरबाला विद्यापीठ मतदान केंद्र पर केंद्रीय बल तैनात न किए जाने पर सोमवार को मतदाता आक्रोशित हो गये. मतदान शुरू होने के पूर्व सैकड़ों ग्रामीण एकजुट होकर मतदान केंद्र के समक्ष धरने पर बैठ गए और अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग करने लगे. केंद्र पर तैनात पुलिस जवानों ने प्रदर्शन कर रहे मतदाताओं को समझाने का प्रयास किया.
इस दौरान मतदाता भड़क गए एवं पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे. इसकी सूचना पर केंद्रीय बल की एक टीम एवं राज्य पुलिस जवान केंद्र पर पहुंचे और मतदाताओं को समझाने का प्रयास किया. वहीं डीसीपी अभिषेक मोदी भी घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन मतदाताओं के साथ प्रशासन का विवाद और बढ़ गया.अंत में केंद्रीय बल के जवानों ने मतदाताओं पर लाठियां बरसाने लगे. इससे मतदान केंद्र पर भगदड़ मच गई. कुछ देर के बाद मतदान केंद्र पर केंद्रीय बल के मौजूदगी के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई.
वोट लूट का विरोध करने पर युवक की पिटाई
दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम के 21 नंबर वार्ड अंतर्गत नेताजी नगर कालोनी हाई स्कूल में बने बूथ केंद्र में तृणमूल पर धांधली करने का आरोप मतदाताओं ने लगाया. साथ ही मतदाताओं को बूथ के अंदर जाने से रोका गया. मतदाताओं का आरोप है की तृंका के लोग काफी संख्या में बाहरी तत्वों को बुलाकर मतदान करा रहे है्र. इसका विरोध करने पर प्रसंजित दास की पिटाई अराजक तत्वो ने कर दी.
भीषण गर्मी व मतदान से सड़के रहीं सुनीं, बाजारो में दिखा सन्नाटा
दुर्गापुर. शिल्पांचल में चुनाव को लेकर जहां मतदान केंद्रों के आसपास पूरे दिन गहमागहमी रही, वहीं सड़कों और कॉलोनियां की गलियां सुनसान रहीं. मतदान को लेकर सोमवार को शिल्पांचल के बेनाचिती सहित विभिन्न बाजारो में सन्नाटा रहा. इसके अलावा कई अन्य बाजार पूरे दिन बंद रहे. स्थिति ऐसी थी कि चाय-पान की दुकान तक नहीं खुली. वहीं मतदान स्थल पर वोटरों की लंबी लाईन थी. सड़कों पर भी काफी कम संख्या में वाहन दिखाई पड़ रहे थे. जहां सामान्य दिनों में जाम रहता था वहां वाहन फर्राटा भर रहे थे. एक तो मतदान का दिन ऊपर से भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोग घर से बाहर निकालना मुनासीब नहीं समझा.
लाउदोहा में तृणमूल के खिलाफ बूथ कब्जा व छप्पा वोट का आरोप
दुर्गापुर. लाउदोहा के दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक के गोगला क्षेत्र में तृणमूल पर बूथ कब्जा व छप्पा वोट का आरोप लगा है. इस ब्लॉक के बूथ संख्या 137, 141, 114 पर कब्जा करने का आरोप विपक्षियों ने लगाया है. इसके अलावा विभिन्न बूथों पर सत्तारूढ़ पार्टी के पोलिंग एजेंटों के खिलाफ जबरदस्ती वोट दिलाने का आरोप लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें