स्कूल जाने के दौरान ममेरा भाई भी घायल
पुलिस ने लाठीचार्ज कर हटाया अवरोध
देशबंधु रोड पर ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
आद्रा : स्कूल जा रहे साइकिल सवार छात्र को ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुरुलिया-बांकुड़ा 60ए राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब चार घंटे तक अवरोध कर दिया. इससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर पथ अवरोध समाप्त कराया.
मृतक सुजीत बावरी (10) कुड़ियां शहर के पोका बांध इलाके का रहने वाला था. वह गिरीश चंद्र स्कूल के पांचवीं का छात्र था. सुजीत बावरी अपने ममेरे भाई मोहित बावरी के साथ साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहा था.
इसी दौरान देशबंधु रोड के समक्ष तेज गति से आ रही एक ट्रक ने पीछे से इन दिनों को जोरदार टक्कर मार दिया. मौके पर ही सुजीत की मौत हो गई जबकि मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने ट्रक को रोका एवं चालक एवं खलासी को जमकर पीटा और ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक-खलासी को गिरफ्तार कर लिया. पिटाई से घायल दोनों को पूरूलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस दौरान पुलिस को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. लगभग 4 घंटे तक स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी दूरी तक लाइन लग गयी. बाद में बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर लाठीचार्ज किया गया तब जाकर अवरोध समाप्त हो सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.