14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे चरण के लिए केंद्रीय बल की 324 कंपनियां

कोलकाता : लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए केंद्रीय बल की 324 कंपनियां तैनात रहेंगी. इसमें नदिया, मुर्शिदाबाद और मालदा में कमोबेश सभी बूथों पर केंद्रीय बल की तैनाती रहेगी. नदिया में 99.6 फीसदी बूथों पर, मुर्शिदाबाद में 96.4 फीसदी और मालदा में 91.4 फीसदी बूथों पर केंद्रीय बल के जवान तैनात […]

कोलकाता : लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए केंद्रीय बल की 324 कंपनियां तैनात रहेंगी. इसमें नदिया, मुर्शिदाबाद और मालदा में कमोबेश सभी बूथों पर केंद्रीय बल की तैनाती रहेगी.

नदिया में 99.6 फीसदी बूथों पर, मुर्शिदाबाद में 96.4 फीसदी और मालदा में 91.4 फीसदी बूथों पर केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे, जबकि दक्षिण दिनाजपुर में 80.1 फीसदी और उत्तर दिनाजपुर में 85 फीसदी पर केंद्रीय बल के जवान रहेंगे.
दक्षिण दिनाजपुर में 41 कंपनी, मालदा में 89 कंपनी, मुर्शिदाबाद में 120 कंपनी, नदिया में आठ कंपनी व उत्तर दिनाजपुर में केंद्रीय बल की सात कंपनी रहेगी. कुल मिलाकर तीसरे चरण के मतदान में 92.03 फीसदी बूथों पर केंद्रीय बल के जवान रहेंगे. गौरतलब है कि 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा.
इसके तहत पांच लोकसभा केंद्रों, बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद के लिए मतदान होगा. राज्य के विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक तथा विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे ने स्पष्ट कर दिया है कि मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए हरसंभव कदम उठाये जायेंगे.
श्री नायक चुनाव की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुर्शिदाबाद पहुंचे और डीएम तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करने के बाद शाम छह बजे पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. श्री नायक सोमवार सुबह वापस कोलकाता आयेंगे.
इधर, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक चुनाव के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति जायजा लेने के लिए बालुरघाट पहुंचे. वहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें