21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘18 थेके 80, सबाई खुशी’

चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के एक लाख से अधिक मतों से जीत का दावा सांसद के दायित्वों का निर्वाह करने का सफल अनुभव रहा है बांकुड़ा में हिंदीभाषियों की शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्य से पार्टी होगी लाभान्वित आसनसोल : मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल संसदीय क्षेत्र से मुनमुन सेन को […]

चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के एक लाख से अधिक मतों से जीत का दावा

सांसद के दायित्वों का निर्वाह करने का सफल अनुभव रहा है बांकुड़ा में
हिंदीभाषियों की शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्य से पार्टी होगी लाभान्वित
आसनसोल : मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल संसदीय क्षेत्र से मुनमुन सेन को तृणमूल प्रत्याशी बनाये जाने से ’18 थेके 80, सवाई खुशी’ चरितार्थ हो रही है. पार्टी नेतृत्व सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रत्याशी घोषणा के बाद मंगलवार को प्रतक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पार्टी इस संसदीय क्षेत्र से एक लाक से अधिक मतों से जीत दर्ज करेगी.
श्री तिवारी ने कहा कि सांसद का मुख्य कार्य संसद में क्षेत्र की जनता की समस्याओं को उठाना, उनके समाधान के लिए नीति निर्धारण करना तथा पार्टी की नीतियों को प्रमुखता से रखना है. उस कार्य के लिए सुश्री सेन सबसे बेहतर प्रतिनिधि साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि बीते संसदीय चुनाव में उन्होंने कद्दावर वाममोर्चा प्रत्याशी बासुदेव आचार्या को बांकुड़ी संसदीय क्षेत्र में पराजित किया था.
इस बार उन्हें स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय को परास्त करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया है. उन्होंने कहा कि राज्य तथा स्थानीय स्तर पर विकास के लिए राज्य सरकार, मंत्री, नगर निगम आदि पहले से ही बेहतर कार्य कर रहे हैं.
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद श्री सुप्रिय ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. उनके मंत्रालय के अधीनस्थ हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड (रूपनारायणपुर) तथा बर्न स्टैंडर्ड (बर्नपुर) बंद हो गये. रानीगंज स्थित बर्न स्टैंडर्ड की सारी संपत्ति गायब हो गई. जनता उनसे हुसाब मांग रही है. लेकिन उनके पास सिर्फ स्टारडम ही है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी सुश्री सेन में भी काफी स्टारडम है. इस औद्योगिक अंचल में 18 वर्ष से 80 वर्ष तक के मतदाता उनके प्रशंसक है.
जो प्रौढ़ हैं, वे उनकी कला के प्रशंसक है तथा जो युवा मतदाता है, उन्हें अतीत के स्टारडम को समझने का बेहतर मौका मिलेगा. हिंदीभाषी मतदाताओं से संबंधित प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उन्होंने हिंदीभाषी समेत सभी भाषा-भाषियों को पार्टी के सात जोड़ा है. इस कारण इस बार हिंदीभाषी मतदाता भी विकास को देखते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे. राज्य सरकार ने शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी निवासियों खासकर हिंदीभाषियों के लिए काफी कार्य किया है तथा इसका प्रभाव संसदीय चुनाव में दिखेगा. पार्टी को इसका सीधा लाभ होगा.
अपनी दावेदारी के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी पद के लिए दावेदारी नहीं की. पार्टी नेत्री सुश्री बनर्जी ने उन्हें कोलियरी इलाके से उठा कर पार्षद, नगर निगम चेयरमैन, मेयर तथा विधायक बनाया है.
वे नेत्री के निर्देश पर अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं. सभी के कार्य का मूल्यांकन पार्टी नेतृत्व करता है. हर किसी का उचित दायित्व देना उसका कार्य हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके पास पांडेश्वर तथा रानीगंज विधानसभा क्षेत्रों का दायित्व है तथा इन दो विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी प्रत्याशी को भारी बड़त मिलेगी. जो भाजपा प्रार्थी की हार में मुख्य कारक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें