14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर पुलिस ने बीती रात विभिन्न थाना क्षेत्रों से 16 वांटेड अपराधी गिरफ्तार

चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने शुरू की वांछित अपराधियों की धरपकड़ अपराधियों के पास से दो पिस्तौल एवं कारतूस बरामद दुर्गापुर : लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ-साथ आयोग ने चुनाव के दरमियान अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों का सूची बनाकर उन्हें जेल भेजने का निर्देश दिया है. आयोग के […]

चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने शुरू की वांछित अपराधियों की धरपकड़

अपराधियों के पास से दो पिस्तौल एवं कारतूस बरामद
दुर्गापुर : लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ-साथ आयोग ने चुनाव के दरमियान अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों का सूची बनाकर उन्हें जेल भेजने का निर्देश दिया है. आयोग के निर्देशानुसार आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के दुर्गापुर थाना की पुलिस की ओर से अभियान शुरू किया गया.
सोमवार रात थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने अभियान के तहत 16 अपराधियों को हिरासत में लिया. आरोपियों के पास से दो पाइपगन एवं कारतूस बरामद किया. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में डकैती, बमबाजी के अलावा आर्म्स एक्ट के मामले लंबित हैं.
अपराधियों के थाना अथवा अदालत में हाजिर न होने के कारण इन्हें वारंट एवं वांटेड की सूची में शामिल किया गया है. पुलिस ने डीटीपीएस इलाके से दीपक राय, कादा रोड से रोशन सिंह, मेन गेट से अमरनाथ सिंह, जुम्मन शेख, सिराजुल अंसारी, कंचन कुमार मोदी, एनटीपीएस थाना क्षेत्र से रवि देवनाथ, लावदोहा थाना क्षेत्र से शेख रफीक सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने बताया कि आयोग के निर्देश पर वांछित एवं वारंटियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें