7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछली गलती नहीं दुहरायेगी जनता : विधान

रूपनारायणपुर : विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जो गलती आसनसोल क्षेत्र की जनता ने की थी. उसका परिणाम इस समय तक भुगतना पड़ रहा है. इस गलती को न दोहराएं. तृणमूल के शासनकाल में जो विकास हुआ है. वह सबके सामने है. वे शुक्रवार को सिरिषबेड़ियां बस स्टैंड […]

रूपनारायणपुर : विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जो गलती आसनसोल क्षेत्र की जनता ने की थी. उसका परिणाम इस समय तक भुगतना पड़ रहा है. इस गलती को न दोहराएं. तृणमूल के शासनकाल में जो विकास हुआ है. वह सबके सामने है. वे शुक्रवार को सिरिषबेड़ियां बस स्टैंड में आयोजित सड़क शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति चल रही है.

इसे अपने-अपने इलाके में रोकना होगा. विकास के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपनी आस्था बरकरार रखें. विकास की यह गति बरकरार रहेगी. जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति की अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, बीडीओ तपन सरकार, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल के सचिव भोला सिंह आदि उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सिरिषबेड़ियां से बराभुई तक तीन किलोमीटर सड़क की मरम्मत के लिए जिला परिषद से 27 लाख रुपया आवंटित किये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें