17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ कटाई में प्रधान पति के खिलाफ शिकायत, जांच शुरू

दोमुहानी केलेजोड़ा हाईस्कूल मैदान में था पेड़, काट कर भेजा लकड़ी मिल आरोपी संतोष सिंह हैं स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष भी, बीडीओ नाराज रूपनारायणपुर : बाराबनी प्रखण्ड के दोमुहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत दोमुहानी केलेजोड़ा हाईस्कूल मैदान में स्थित विशालकाय शीशम पेड़ को गुरूवार को काटने की शिकायत प्रधान शिक्षक मिलन ज्योति गांगुली ने बीडीओ […]

दोमुहानी केलेजोड़ा हाईस्कूल मैदान में था पेड़, काट कर भेजा लकड़ी मिल

आरोपी संतोष सिंह हैं स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष भी, बीडीओ नाराज
रूपनारायणपुर : बाराबनी प्रखण्ड के दोमुहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत दोमुहानी केलेजोड़ा हाईस्कूल मैदान में स्थित विशालकाय शीशम पेड़ को गुरूवार को काटने की शिकायत प्रधान शिक्षक मिलन ज्योति गांगुली ने बीडीओ सुरजीत घोष से की. उन्होंने कहा कि बाराबनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोप प्रधान पति सह स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह पर लगा है.
स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सह दोमुहानी ग्राम पंचायत प्रधान रूमा सिंह के पति श्री सिंह की उपस्थिति में सुबह पेड़ काटकर स्थानीय लकड़ी मिल में भेजा गया. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ. बीडीओ श्री घोष ने स्कूल के प्रधान शिक्षक श्री गांगुली से जानकारी मांगी. श्री गांगुली ने कहा कि पेड़ काटने की कोई जानकारी उनके पास नहीं है. पेड़ काटने को लेकर स्कूल प्रबंधन कमेटी की बैठक में कोई निर्णय नहीं हुआ है. बीडीओ ने इस मामले पर प्रधान शिक्षक को शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया. जिसके आधार पर प्रधान शिक्षक ने बीडीओ से पूरी घटना की शिकायत की.
केलेजोड़ा स्कूल का मैदान स्थानीय बीडीओ कार्यालय की चारदीवारी से सटा हुआ है. मैदान में शीशम का पेड़ था. गर्मी के दिन में स्थानीय लोग आराम करते थे. लोगों ने इसकी शिकायत बीडीओ श्री घोष से की. श्री घोष ने बताया कि किसी भी पेड़ को काटने के लिए तर्कसंगत कारण बताकर वन विभाग के अधिकारी को आवेदन करना होता है. आवेदन मंजूर होने पर ही पेड़ काटा जा सकता है. श्री सिंह ने कहा कि पेड़ सूख गया था. काटने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गयी है. स्कूल का फर्नीचर बनाने के लिए पेड़ काटा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें