Advertisement
रामपुरहाट में अापराधिक गिरोह ने दी पुलिस को खुली चुनौती, एसबीआइ शाखा से लाखों की चोरी
पानागढ़. बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत कुसुंबा गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा कार्यालय में अपराधियों ने गुरूवार की रात वोल्ट रूम काट कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. बैंक अधिकारियों ने राशि का खुलासा सार्वजनिक रूप से नहीं किया है. शुक्रवार की सुबह घटना पहुंचे बैंक अधिकारियों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी […]
पानागढ़. बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत कुसुंबा गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा कार्यालय में अपराधियों ने गुरूवार की रात वोल्ट रूम काट कर लाखों रुपये की चोरी कर ली.
बैंक अधिकारियों ने राशि का खुलासा सार्वजनिक रूप से नहीं किया है. शुक्रवार की सुबह घटना पहुंचे बैंक अधिकारियों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच हो रही है.
सीसीटीवी कैमरे को गोली मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार गुरूवार की रात चार अपराधियों ने बैंक के शाखा कार्यालय की खिड़की तोड़ कर बैंक में प्रवेश किया. इसके बाद गैस कटर से वोल्ट काट कर रुपये निकाल लिये. बैंक में प्रवेश करते ही फायरिंग कर सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया.
उसके बाद करीब दो घंटे तक अपराध को अंजाम दिया. सुबह स्थानीय लोगों ने टूटी खिड़की बैंक कर्मियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद बैंक कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. बैंक अधिकारियों ने कहा कि चोरी गई राशि का आकलन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चोरी गई राशि का ब्यौरा नहीं मिल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement