28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर : ‘रन फॉर यूनिटी एंड पीस’ मैराथन का आयोजन : राहुल, श्यामली बने मैराथन विजेता

बर्नपुर : छात्र युवा संस्कृति परिषद् ने तृणमूल के स्थापना दिवस पर गुरूवार को स्टेशन रोड से मैराथन दौड ‘रन फॉर यूनिटी एंड पीस’ आयोजित किया. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा तथा एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया. एसीपी (वेस्ट) शांतव्रत चंद्र, सर्किल इंस्पेक्टर अभिजीत चटर्जी, हीरापुर थाना प्रभारी सौमेन्द्रनाथ […]

बर्नपुर : छात्र युवा संस्कृति परिषद् ने तृणमूल के स्थापना दिवस पर गुरूवार को स्टेशन रोड से मैराथन दौड ‘रन फॉर यूनिटी एंड पीस’ आयोजित किया. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा तथा एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया.
एसीपी (वेस्ट) शांतव्रत चंद्र, सर्किल इंस्पेक्टर अभिजीत चटर्जी, हीरापुर थाना प्रभारी सौमेन्द्रनाथ सिंघा ठाकुर, संयोजक पीबीटीपीटीए के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रूद्र, बीबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमिताभ बासु, शिक्षक संदीप पांडे, टीएमवाईसी ब्लॉक अध्यक्ष अमित सेन, आसनसोल साउथ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उत्पल सेन, एमएमआईसी (शिक्षा) अंजना शर्मा, बोरो चेयरमैन समित माजी, पार्षद विनोद यादव, पार्षद श्रावणी मंडल, राजीव बनर्जी, दिवेन्दु साहा, रूपक राय, सरिता मित्रा, सार्केल दा, मनोज कुशवाहा, संतोष भगत आदि उपस्थित थे.
इसमें दो सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. 145 पुरूष प्रतिभागियो ने 10 किलोमीटर मैराथन में तथा 48 महिला प्रतिभागियो पांच किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लिया. तृणमूल कार्यालय के समक्ष से प्रारंभ होकर टनल गेट, पार्क मोड, भारती भवन, स्टेट बैंक, बर्नपुर हॉस्पिटल रोड, बारी मैदान, स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन पार्टी कार्यालय के समक्ष समाप्त हुआ.
महिला केटेगरी में बारी मैदान से स्टेशन रोड होकर रेस समाप्त हुआ. पुरूष वर्ग में प्रथम राहुल राजभर को पांच रूपये नगद, दूसरे प्रशांत हाजरा को चार हजार, तृतीय गोपाल राम को तीन हजार, चौथे प्रताप राव को 1.5 हजार, पांचवे मृत्युजंय राव तथा छठें महेन्द्र यादव को एक-एक हजार रूपये की नगद राशि दी गयी.
महिला वर्ग में प्रथम श्यामली सिंह को तीन हजार रूपये, दूसरी संधमित्रा महतो को ढाई हजार, तृतीय ऋषिता घोष को दो हजार, चौथी वासंती घोष को एक हजार रूपये, पांचवीं साकरो वैसरा तथा छठी सोनिया मुर्मू को पांच-पांच सौ रूपये दिये गये. दो ग्रुप के 12 विजेता प्रतिभागियो को जीत की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि खेलकूद से मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुप्ररेणा से एडीडीसी की ओर से भी पूरे वर्ष क्रीड़ा प्रतियोगता आयोजित होती है. उन्होने मैराथन रेस के आयोजन के लिये धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें