10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुड़िया : स्कूली छात्रा से दुष्कर्म और हत्या के बाद बोगड़ा बना रणक्षेत्र

जामुड़िया : 32 नंबर वार्ड अंतर्गत बोगडा नीचेधौड़ा निवासी व दिहाड़ी श्रमिक की 12 वर्षीया पुत्री और जेके नगर बेसिक जूनियर स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा का शव गुरुवार की रात घर के समीप झाड़ियों में पुआल के नीचे से बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गयी […]

जामुड़िया : 32 नंबर वार्ड अंतर्गत बोगडा नीचेधौड़ा निवासी व दिहाड़ी श्रमिक की 12 वर्षीया पुत्री और जेके नगर बेसिक जूनियर स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा का शव गुरुवार की रात घर के समीप झाड़ियों में पुआल के नीचे से बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गयी है.
इसके बाद इलाके के निवासियों में भारी आक्रोश फैल गया. सूचना पाकर पहुंचे श्रीपुर फांड़ी पुलिस के अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. उत्तेजित स्थानीय निवासियों ने शव सौंपने से इनकार कर दिया. बलपूर्वक शव लेने का प्रयास करने पर निवासियों ने पुलिसकर्मियों पर भारी पथराव किया. सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर दास सहित दो पुलिसकर्मियों को चोट लगी.
पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया. सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) आलोक मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा स्थिति नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा. शुक्रवार को शव इलाके में पहुंचने के बाद निवासियों ने शराब दुकान में जम कर तोड़पोड़ की. बाद में शव का दाह संस्कार किया गया. इलाके में भारी तनाव है.
पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है. सहायक पुलिस आयुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि जामुड़िया थाने में मृतका की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
मृतका के रिश्तेदार ने बताया कि वह गुरुवार शाम सात बजे घर से नजदीक के मोबाइल फोन दुकान में सिम लेने के लिए गयी थी. काफी देर तक उसके घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की.
घर के समीप ही झाड़ियों में पुआल और घास से ढका उसका शव मिला. उससे कुछ दूरी पर ही उसकी हवाई चप्पल भी मिली. शव को देखते ही निवासियों को लगा कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी है. इसके बाद परिजनों का क्रंदन शुरू हो गया तथा स्थानीय निवासी जमा हो गये.
वीभत्स घटना से अवगत होते ही निवासियों में आक्रोश बढ़ने लगा. उन्होंने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी. इसकी सूचना मिलने पर श्रीपुर फांड़ी से पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आग्रह किया. उग्र निवासियों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग रखी तथा शव ले जाने से रोक दिया.
बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने शव को जबरन उठाने का प्रयास किया. निवासियों ने भारी पथराव शुरू कर दिया तथा पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस अधिकारी श्री दास सहित कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी. मजबूरन पुलिस को पीछे हटना पड़ा. सूचना के बाद एसीपी (सेंट्रल) श्री मिश्रा आसपास के थाना के पुलिसकर्मियों तथा भारी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा निवासियों को समझाया. नहीं मानने पर लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका की मां की शिकायत पर जामुड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस बल की मौजूदगी में उसे घर ले जाया गया. मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाई) पूर्णशशि राय भी मौजूद थे.
शव के पहुंचते ही माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया. उत्तेजित निवासियों ने शराब दुकान में जम कर तोड़फोड़ की. श्री राय ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद शव दाह संस्कार के लिए ले जाया गया. स्थानीय माकपा विधायक जहांनारा खान तथा पार्षद व यूथ तृणमूल की जिलाध्यक्ष बबीता दास पहुंचीं तथा शोक-संतप्त परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
स्थानीय लोगों ने कहा कि नीचेधौड़ा इलाके में अवैध शराब की दर्जनों दुकानें चलती हैं. इसके कारण असामाजिक गतिविधियां काफी बढ़ जाती हैं. घर की महिलाओं को संध्या होते ही घर से निकलना दूभर हो जाता है. आपराधिक तत्व खुलेआम विचरण करते हैं.
इसी माहौल का लाभ उठा अपराधियों ने पहले मृतका के साथ दुष्कर्म किया तथा साक्ष्य छिपाने के लिए उसकी हत्या कर शव पास की झाड़ियों में छिपा दी. संभवत: हत्यारों को शव को ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिला. हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देनी होगी.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
एसीपी (सेंट्रल) श्री मिश्रा ने कहा कि गला दबाकर हत्या की गयी है. उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हो सकेगी. पुलिस उसका इंतजार कर रही है. शुक्रवार को घटनास्थल पर खोजी कुत्ता बुलाया गया था. लेकिन उससे कोई लाभ नहीं हुआ. मृतका के घर के पास रहने वाले सब्जी विक्रेता सोनू बरनवाल, घर के समीप बगीचा में कार्य करनेवाले सपन चासा तथा शराब दुकान के संचालक सुबल दास उर्फ डारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही असली हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें