Advertisement
दुर्गापुर : जिले में आपराधिक घटनाओं में इजाफा,सीमा पर निगरानी की कमी बन रही जिम्मेदार, मुख्यमंत्री ने भी जाहिर की थी चिंता
दुर्गापुर : जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा देखा जा रहा है. इलाके में बढ़ रही आपराधिक घटना ने जहा प्रशासन की नींद उड़ा दी है, वहीं लोगों को भी भयभीत कर रखा है. इलाके में इन दिनों आग्नेयास्त्र का चलन काफी बढ़ गया है, जो एक चिंता का विषय है. इसके […]
दुर्गापुर : जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा देखा जा रहा है. इलाके में बढ़ रही आपराधिक घटना ने जहा प्रशासन की नींद उड़ा दी है, वहीं लोगों को भी भयभीत कर रखा है.
इलाके में इन दिनों आग्नेयास्त्र का चलन काफी बढ़ गया है, जो एक चिंता का विषय है. इसके लिए जिला की सीमा पर निगरानी की कमी को जिम्मेदार माना जा रहा है.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने जिला दौरे के दौरान इस पर चिंता जाहीर की थी. इसके लिए उन्होंने प्रशासनिक बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर को आवश्यक निर्देश देते हुए निगरानी तेज करने की बात कही थी.
पुलिस आयुक्त को जिले की सीमा पर सख्त निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिया था. उन्होंने पुलिस से हथियार प्रवेश को लेकर सवाल भी किए थे. मुख्यमंत्री ने सीसीटीवी, वॉच टावर और नाका को जांच के निर्देश दिये थे.
लेकिन जिला के सीमावर्ती पानागढ़-मोरगांव रोड के जयदेव पुल और शिबपुर घाट पर निर्देश का कोई असर नहीं देखा जा रहा है. पांडेश्वर क्षेत्र में अजय सीमा पर भी कोई निगरानी नहीं है.
ज्ञात हो की अजय नदी में बरसात के मौसम में तीन महीने पानी काफी रहता है. लेकिन शेष नौ महीनों में पनि कम रहती है. नदी के एक ओर वीरभूम तो दूसरी ओर पश्चिम बर्दवान पड़ता है.
पानी कम रहने के कारण साल के नौ महीने भिन्न राज्य और जिले से आपराधिक किस्म के लोगों का अवैध प्रवेश इस जिले मे होता है.
प्रशासन के कुछ लोगों का मानना है की पाण्डेश्वर, शिवपुर घाट तथा पानागढ़ मोर ग्राम सड़क रास्ता इन लोगों के लिए जिला में प्रवेश काफी आसान रहता है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वक्त जिले मे कितने अपराधियों के हाथों में आग्नेयास्त्र है. वे किस क्वालिटी के हैं.इतना ही नहीं हथियार की खरीद बिक्री से कितने नए और पुराने लोग जुड़े हैं. इसकी भी सटीक जानकारी पुलिस के पास नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement