Advertisement
आसनसोल : हमले, अपहरण के खिलाफ धिक्कार रैली
आसनसोल : नदिया जिला के कल्याणी में शिक्षकों की सभा पर हुए हमले और चार शिक्षकों के अपहरण के विरोध में उस्ती यूनाइटेड प्राइमरी टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को काला बैच लगाकर स्थानीय रविन्द्र भवन से मौन धिक्कार रैली निकाली. रैली बीएनआर होकर भगत सिंह मोड़ से पुनः रविन्द्र भवन पर आकर समाप्त हो […]
आसनसोल : नदिया जिला के कल्याणी में शिक्षकों की सभा पर हुए हमले और चार शिक्षकों के अपहरण के विरोध में उस्ती यूनाइटेड प्राइमरी टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को काला बैच लगाकर स्थानीय रविन्द्र भवन से मौन धिक्कार रैली निकाली.
रैली बीएनआर होकर भगत सिंह मोड़ से पुनः रविन्द्र भवन पर आकर समाप्त हो गयी. एसोसिएसन के हीरापुर सर्किल की नेत्री अपराजिता मित्रा, मनीदीपा राय, जामुड़िया एक सर्किल के नेता शुभाशीष मंडल, चित्तरंजन सर्किल के निखिल माझी, कौशिक, बाराबनी के अमिताभ मंडल आदि ने नेतृत्व किया.
चित्तरंजन सर्किल के नेता श्री माझी ने बताया कि प्राइमरी शिक्षकों का वेतन 17 अन्य राज्यों के प्राइमरी शिक्षक के समान करने के मुद्दे को लेकर राज्य में उत्सी एसोसिएसन का गठन किया गया है.
राजनीति से परे हटकर इस संगठन में विभिन्न राजनैतिक पार्टी का समर्थन करने वाले सभी शिक्षक शामिल है. समान कार्य का समान वेतन देने की मांग को लेकर 30 दिसंबर को एसोसिएशन का कूचबिहार में सम्मेलन आयोजित होगा.
इस संम्मेलन की तैयारी और सफल बनाने के मुद्दे को लेकर नदिया जिला के कल्याणी में शनिवार को शिक्षकों की सभा हो रही थी. हथियारों से लैस 12 अपराधी आये और शिक्षकों के साथ मारपीट की तथा चार शिक्षकों का अपहरण कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement