- यूनिवर्सिटी के छात्रावासों में उपलब्ध नहीं हैं जरूरी बुनियादी सुविधाएं
- इतिहास की छात्रा के बीमार पड़ने पर वार्डेन ने सहयोग से किया इंकार
- मांगें पूरी न होने पर लगातार आंदोलन की धमकी, कुलपति को ज्ञापन
Advertisement
केएनयू कैंपस में छात्रों का विरोध प्रदर्शन
यूनिवर्सिटी के छात्रावासों में उपलब्ध नहीं हैं जरूरी बुनियादी सुविधाएं इतिहास की छात्रा के बीमार पड़ने पर वार्डेन ने सहयोग से किया इंकार मांगें पूरी न होने पर लगातार आंदोलन की धमकी, कुलपति को ज्ञापन आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) के गर्ल्स और ब्यायज होस्टल में मूलभूत वुनियादी सुविधा मुहैया कराने की मांग को […]
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) के गर्ल्स और ब्यायज होस्टल में मूलभूत वुनियादी सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर छात्रों ने गुरुवार को विश्वविद्यालय कैम्पस में विभिन्न नारे लिखी तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया. गर्ल्स होस्टल की अधीक्षक स्वाति सिन्हा को हटाने की मांग की. छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति डॉ साधन कुमार चक्रवर्ती को ज्ञापन सौंपा. इसकी प्रति छात्र यूनियन के सचिव आदर्श शर्मा को भी दी गई.
सनद रहे कि बर्नपुर भारती भवन के निकट केएनयू के गर्ल्स होस्टल में गुरुवार की सुबह इतिहास में तृतीय सेमिस्टर की छात्रा फातेमा खातून बीमार हो गयी. होस्टल में कोई वार्डन न होने के कारण उसकी सहयोगी छात्राएं परेशान हो गई. तत्काल इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रबंधन को दी गयी. सूचना मिलने के दो घण्टे बाद एक गाड़ी हॉस्टल में गयी और छात्रा को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया.
फातेमा ने कहा कि वह अकेले अस्पताल में नहीं रह पायेगी. उसके साथ कोई चाहिए. हॉस्टल की केयर टेकर ने कहा कि वह इतना समय नहीं रह पायेगी. छात्रा ने कहा कि ऐसे में उसे घर भेजने की व्यवस्था कर दे. छात्रा से हलफनामा लिखवाया गया कि यदि वह मर जाती है तो इसकी जिम्मेदार वह खुद होगी. इसकी सूचना सोशल मीडिया और व्हाट्स एप्प ग्रुपों में फैलते ही छात्र एकत्रित होने लगे.
इस मुद्दे को लेकर विश्वविद्यालय कैम्पस में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में पीने की पानी की सुविधा नहीं है. 24 घंटे का वार्डन नहीं है. छात्राएं भगवान भरोसे है. हॉस्टल में ही खाना बनाया जाता है. इसी क्रम में छात्रा संगीता ठाकुर जल गयी थी. जिसके इलाज पर प्रबंधन ने कोई खर्च नहीं किया.
उल्टे इसकी जानकारी मीडिया को देने पर बुरे अंजाम की धमकी दी गयी. उन्होंने कहा कि होस्टल में लगातार छात्राएं बीमार पड़ रही है. इस मुद्दे को लेकर कुलपति को ज्ञापन दिया गया. यदि मांगे नहीं मानी गयी तो उग्र आंदोलन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement