Advertisement
चीनी युवक गिरफ्तार, शनिवार को समुद्र में घायल हालत में मिला था
हल्दिया : भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में कोस्टल थाने की पुलिस ने तथाकथित चीनी पर्यटक एमवी सू यौंग को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को कांथी महकमा अदालत में उसे पेश करने पर उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजे जाने का निर्देश दिया गया. शनिवार सुबह ओल्ड दीघा में […]
हल्दिया : भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में कोस्टल थाने की पुलिस ने तथाकथित चीनी पर्यटक एमवी सू यौंग को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को कांथी महकमा अदालत में उसे पेश करने पर उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजे जाने का निर्देश दिया गया.
शनिवार सुबह ओल्ड दीघा में नहाने उतरा उक्त युवक घायल होकर समुद्र में किसी तरह तैर रहा था. स्थानीय लोगों ने उसे उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया था. प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे अस्पताल से छोड़ दिया गया था. बाद में पुलिस उसे थाने ले आयी थी. उसके पास पासपोर्ट या वीजा नहीं मिला है.
वांग सी यौंग का कहना था कि उसका बैग चोरी हो गया था जिसमें वीजा व पासपोर्ट था. हालांकि समुद्र तट के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद चोरी की बात साबित नहीं हो पायी.
पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि वह नेपाल के रास्ते से भारत में आया था. सिलीगुड़ी घूमने के बाद वह समुद्र देखने आया था. भारत में उसके आगमन के कारण के संबंध में और जानकारी लेने के लिए उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement