Advertisement
दासू का दावा – 2019 में मिट जायेगी भाजपा, चुनाव में पूरे राज्य में लहरायेगा तृणमूल का झंडा
जामुड़िया : जामुड़िया ब्लॉक दो महिला तृणमूल कांग्रेस का तीसरा सम्मेलन रविवार को न्यू केन्दा स्थित तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक दो कार्यालय के पास आयोजित किया गया. सम्मेलन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि तृणमूल में सभी कार्यकर्ता, समर्थकों का अधिकार समान है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबका आदर्श […]
जामुड़िया : जामुड़िया ब्लॉक दो महिला तृणमूल कांग्रेस का तीसरा सम्मेलन रविवार को न्यू केन्दा स्थित तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक दो कार्यालय के पास आयोजित किया गया. सम्मेलन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि तृणमूल में सभी कार्यकर्ता, समर्थकों का अधिकार समान है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबका आदर्श है.
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता तृणमूल के साथ है. विकासमूलक कार्यों की बदौलत तृणमूल को प्रत्येक चुनाव में अप्रत्याशित जीत मिल रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पूरे राज्य में तृणमूल का झंडा लहरायेगा. भाजपा का बंगाल से नामोनिशान तक मिट जायेगा. सम्मेलन के दौरान जामुड़िया ब्लॉक दो के परसिया तथा श्यामला अंचल से दर्जनों भाजपा एव माकपा कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुये.
जिलाध्यक्ष ने इनके हाथों में झंडा पकड़ा पार्टी में शामिल कराया. सम्मेलन के दौरान जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल अध्यक्ष मुकुल बनर्जी, महिला तृणमूल कांग्रेस जिला सचिव श्रावणी मंडल, जामुड़िया ब्लॉक दो अध्यक्ष पोली बागची, जिला परिषद सदस्य तापस चक्रवर्ती, बकुल मंडल, जामुड़िया पंचायत समिति की उपाध्यक्ष रेनुका बाउरी, विश्वनाथ सांगुई, सिद्धार्थ राना, लाल्टू काजी, दिनेश चक्रवर्ती, मंजय चटर्जी, संदीप सिन्हा, असीत मंडल, उदीप सिंह, देवाशिष चटर्जी, गौतम बाउरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement