28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइबी ने अभियान चला 11 हॉकरों को किया गिरफ्तार

पानागढ़ : आसनसोल रेल मंडल समेत अन्य मंडलों में ट्रेनो में नशाखुरानी तथा अवैध हॉकरी करने वालों के खिलाफ सोमवार को आसनसोल सीआईबी की टीम ने मानकर-पानागढ़ स्टेशन के बीच विशेष अभियान चलाकर अप 22387 ब्लैक डायमंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस से 11 हॉकरों को अवैध ढंग से हॉकरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. अभियान का […]

पानागढ़ : आसनसोल रेल मंडल समेत अन्य मंडलों में ट्रेनो में नशाखुरानी तथा अवैध हॉकरी करने वालों के खिलाफ सोमवार को आसनसोल सीआईबी की टीम ने मानकर-पानागढ़ स्टेशन के बीच विशेष अभियान चलाकर अप 22387 ब्लैक डायमंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस से 11 हॉकरों को अवैध ढंग से हॉकरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया.
अभियान का नेतृत्व सीआईबी के एएसआई रमेश कुमार ने किया. उनके साथ पीके सिंह, बी.बनर्जी, मृणाल मोहंती, सनातन दास आदि थे. गिरफ्तार सभी हॉकरों को पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट में लाया गया है. सभी के खिलाफ मामला दायर किया गया है. इस बीच हॉकरों ने गिरफ्तारी को लेकर हंगामा भी किया.
आक्रोशित हॉकरों का अभियोग है कि पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के एक ऑफिसर को मंथली देने के बावजूद भी हमें जब-तब गिरफ्तार किया जाता है. ये कहां का न्याय है. हॉकरों के इस आक्रोश को किसी तरह शांत किया गया. घटना को लेकर सीआईबी के ऑफिसर रमेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों में बढ़ते अवैध हॉकरों और नशाखुरानी गिरोह के खिलाफ सोमवार को अप ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में विशेष अभियान चलाया गया.
अभियान आसनसोल रेल मंडल के मानकर और पानागढ़ के बीच चलाया गया. ट्रेन से ही अवैध रूप से हॉकरी करने वाले करीब 11 हॉकरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी हॉकरों को पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट को सुपुर्द कर दिया गया. इनके खिलाफ रेल एक्ट के तहत धारा 144 का मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें