12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धदका में वकील पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज

आसनसोल : आसनसोल जिला कोर्ट के वकील हेमंत कुमार पांडेय पर सोमवार की रात घात लगाए कुछ अपराधियों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. खबर मिलते ही मंगलवार को आसनसोल बार एसोसिएशन के सचिव बाणी कुमार मंडल, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, श्रीकृष्ण मिश्रा, […]

आसनसोल : आसनसोल जिला कोर्ट के वकील हेमंत कुमार पांडेय पर सोमवार की रात घात लगाए कुछ अपराधियों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. खबर मिलते ही मंगलवार को आसनसोल बार एसोसिएशन के सचिव बाणी कुमार मंडल, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, श्रीकृष्ण मिश्रा, बिनय पांडेय, उदय गिरि, अक्षयवर शुक्ला, राजेश सिंह, अभय गिरि सहित कई अधिवक्ताओं ने थाने पहुंचकर आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी को एफआईआर की कॉपी सौंपकर मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
थाना प्रभारी श्री अधिकारी ने जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि मामले में अधिवक्ता श्री पांडेय ने धादका लालबंगला निवासी प्रद्युमन, सूरज, राजेश सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि 22 अक्टूबर की रात जब वह अपने चेंबर से वापस अपने घर लौट रहे थे तभी उनके घर के पास धादका लाल बंगला निवासी प्रद्युमन, सूरज तथा राजेश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनपर धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.उनकी सोने की रिंग तथा साढ़े आठ हजार रुपये छीनकर सभी फरार हो गये. किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें