दुर्गापुर / पानागढ़ : वीरभूम जिले के खैरासोल ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष तथा जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल के करीबी रहे दीपक घोष की मौत सोमवार को इलाज के दौरान दुर्गापुर स्थित द मिशन अस्पताल में हो गई. रविवार को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े उन पर फायरिंग की थी तथा घातक हथियारों से हमला किया था. गोली उनके मुंह पर लगी थी तथा गाल को छेदती निकल गई थी.
पुलिस के अनुसार सोमवार की दोपहर एक बजे दीपक की मौत हो गई. इसकी पुष्टि अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक देवाशीष घोष ने की. इसके बाद दुबराजपुर के विधायक नरेशचंद्र बाउरी, पांडेश्वर के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती तथा उनके परिजन पहुंचे.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम विधाननगर महकमा अस्पताल में कराया तथा शव परिजनों को सौंप दिया.इधर मौत की सूचना मिलते ही वीरभूम इलाके में तनाव फैल गया है. दुर्गापुर के नेताओं में भी घटना को लेकर काफी आक्रोश जताया है. विधायक श्री बाउरी ने कहा कि बीरभूम जिले में पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. हत्या में विरोधी दल के लोग शामिल हैं. इलाके को अशांत करना चाहते हैं. वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव के पहले इसे अंजाम दिया ताकि वहां के लोग तृणमूल छोड़कर भाजपा में चले जाये.
