27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरकोट दुर्ग में दिखेगी राजस्थानी सभ्यता, संस्कृति की झलक

बांकुड़ा : शहर के केंदुआडिही स्थित मध्य केंदुआडीही सार्वजनिन दुर्गोत्सव पूजा कमेटी की दुर्गापूजा इस बार 86वें वर्ष में पदार्पण कर रही है. राजस्थान के अमरकोट दुर्ग की तर्ज पर पंडाल बनाया गया है. लोगों को यहां राजस्थानी सभ्यता, संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. राजा महाराजाओं की तस्वीरों के साथ पहाड़ पर स्थित दुर्ग […]

बांकुड़ा : शहर के केंदुआडिही स्थित मध्य केंदुआडीही सार्वजनिन दुर्गोत्सव पूजा कमेटी की दुर्गापूजा इस बार 86वें वर्ष में पदार्पण कर रही है. राजस्थान के अमरकोट दुर्ग की तर्ज पर पंडाल बनाया गया है. लोगों को यहां राजस्थानी सभ्यता, संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
राजा महाराजाओं की तस्वीरों के साथ पहाड़ पर स्थित दुर्ग तथा सात ऊंटों का विचरण पंडाल प्रांगण में देखने को मिलेगा. कमेटी के सचिव अरिंदम घोषाल ने बताया कि साढ़े बारह लाख रूपये पूजा बजट निर्धारित किया गया है. पंचमी के दिन पंडाल का उद्घाटन होगा. रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. बच्चों को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित होगी.
पूजा प्रांगण में बच्चों के लिये मनोरंजक के साधन भी उपलब्ध रहेंगे. पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा. राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं मसलन निर्मल बांग्ला, स्वच्छ भारत, कन्याश्री, सेफ ड्राइव, सेव लाइफ की महता को पंडाल में विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित किया गया है. शौचालय व्यवहार का संदेश लोगों को दिया जायेगा.
अमरकोट दुर्ग में बंदरों की सक्रियता दर्शाने के लिये कृत्रिम बंदर पंडाल के चारों ओर बनाये गये हैं. मोनालिसा आर्ट पंडाल का निर्माण कर रहा है. पडाल में तथा बाहर अत्याधुनिक वैद्युतिक सजावट आकर्षण का केंद्र बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें