16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों के साथ आंदोलन पर उतरीं विधायक चंदना बाउरी

जिले के सालतोड़ा क्षेत्र में सड़क मरम्मत की मांग ने पकड़ा जोर

जिले के सालतोड़ा क्षेत्र में सड़क मरम्मत की मांग ने पकड़ा जोर बांकुड़ा. जिले के सालतोड़ा से भाजपा विधायक चंदना बाउरी खराब सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर गांववालों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुईं. लक्ष्मणपुर इलाके के सागरया गांव से लक्ष्मणपुर चौराहे तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना की यह सड़क लंबे समय से जर्जर है. सड़क छोटे-बड़े गड्ढों से भरी हुई है. स्थानीय ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक प्रशासन तक बार-बार गुहार लगाए जाने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. सड़क की स्थिति पर जनाक्रोश गांववालों का आरोप है कि जब से चंदना बाउरी सालतोड़ा की भाजपा विधायक बनी हैं, तब से इलाके में विकास के काम नहीं हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इसे भेदभाव बताया है. चंदना बउरी ने भी कहा कि सालतोड़ा के विकास को महत्व नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक विधायक क्षेत्र में सिर्फ 70 लाख रुपये तक का काम करा सकता है. इतने कम बजट में भी पंचायत और प्रशासन से काम कराने के लिए कई बार गुहार लगानी पड़ती है. हादसों का बढ़ता जोखिम चंदना बाउरी ने कहा कि जर्जर सड़क के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. नूतनगांव के दो लोगों की मौत के मामले भी सामने आ चुके हैं. सविता बाउरी और बरीद रॉय ने बताया कि सड़क इतनी खराब है कि कोई भी चार पहिया गाड़ी, एंबुलेंस और टोटो तक इस सड़क पर चलना नहीं चाहते. कई स्टूडेंट साइकिल से गिरकर घायल हो चुके हैं. इसी कारण गांववालों को विधायक के साथ आंदोलन में शामिल होना पड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel