16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परासकोल पुनर्वास कमेटी ने बंद किया जामबाद ओसीपी का काम

पुनर्वास व पेयजल की मांग ने पकड़ा जोर

पुनर्वास व पेयजल की मांग ने पकड़ा जोर रानीगंज. इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र की परासकोल गांव पुनर्वासन कमेटी ने पुनर्वास और पेयजल की मांग पर जामबाद ओसीपी का कामकाज ठप कर दिया. साथ ही बहुला काजोड़ा सड़क पर इसीएल की सभी गाड़ियों को रोक कर आंदोलन किया. इस संबंध में परासकोल ग्राम पुनर्वासन कमिटी के सदस्य प्रसून बनर्जी ने कहा की वर्ष 2021 में परासकोल गांव में एक बड़ी धसांन हुआ था जिसके कारण परासकोल गांव को काफ़ी नुकसान हुआ था कईयों का घर नष्ट हो गया था तब प्रबंधन ने कईयों को कंपनी के खाली घरों में तत्काल रहने का व्यवस्था किया था जब तक पुनर्वासन नही हो जाता है तब तक कंपनी के घरों में सभी रहेगें, तब काजोड़ा एरिया के तत्कालीन माहा प्रबंधक और पांडवेश्वर विधायक के साथ हमारी बैठक हुई थी की जल्द परासकोल ग्राम को पुनर्वासन किया जायेगा लेकिन अब तक इसीएल प्रबंधन हमारी पुनर्वास के मुद्दा को अनदेखा करती आ रही है दूसरी ओर धसांन के कारण गांव में पानी की समस्या बनी हुई है जिसकी शिकायत हम प्रबंधक से कर चुके है उसके बावजूद प्रबंधक हमें पानी सप्लाई नहीं दे रही है इसीलिए परासकोल पुनर्वासन कमेटी प्रदर्शन कर रही है इस दौरान अमीनेश मुखर्जी,काजोल चटर्जी,प्रसून बनर्जी,तारक नाथ बाउरी,पांचकुडी साधु,सनमनी मेझियां,प्रतिमा बाउरी उपस्थित रह कर आंदोलन को सफल बनाया. आंदोलन स्थल पर एरिया कार्मिक प्रबंधक रंगन चंद्रा, ओसीपी प्रबंधन पहुंच कर गांव वालों से बैठक कर आंदोलन समाप्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel