Advertisement
कुल्टी थाना क्षेत्र के कुलतोड़ा में जीटी रोड पर हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत
बराकर : वार्ड नंबर 69 अंतर्गत बराकर चासापाड़ा के तीन युवकों की मौत रविवार की रात कुल्टी थाना अंतर्गत कुलतोड़ा के पास बाइक तथा ट्रक की सीधी टक्कर में हो गयी. तीनों युवक बाइक पर सवार थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा उनके शव परिजनों को सौंप दिया. दुर्घटना के बाद पाड़ा में मातम पसरा हुआ […]
बराकर : वार्ड नंबर 69 अंतर्गत बराकर चासापाड़ा के तीन युवकों की मौत रविवार की रात कुल्टी थाना अंतर्गत कुलतोड़ा के पास बाइक तथा ट्रक की सीधी टक्कर में हो गयी. तीनों युवक बाइक पर सवार थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा उनके शव परिजनों को सौंप दिया. दुर्घटना के बाद पाड़ा में मातम पसरा हुआ है.
मृतकों के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात आठ बजे तीनों अपने घर से निकले तथा देर रात उनकी मौत की सूचना घर आयी. बस स्टैंड चासापाड़ा निवासी श्याम बाउरी (27 ), रूपा चटर्जी (18 ) और सूदन बाउरी (20 ) मोटरसाइकिल से नियामतपुर से घर लौट रहे थे. आसनसोल की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने कुलतोड़ा के निकट जीटी रोड पर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी. ट्रक चालक अपना वाहन लेकर भागने में सफल रहा.
घटना की सूचना मिलने के बाद नियामतपुर फांड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा इसकी सूचना परिजनों को दी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा.
मालूम हो कि श्याम बाउरी बराकर-दुर्गापुर (होल्डिंग) रूट की बस में खलासी का काम करता था. इसकी सूचना पाकर बराकर दुर्गापुर रूट की बसों के कर्मचारियों ने सोमवार को शोक मनाया. जिससे बसों का परिचालन बाधित रहा. सूदन बाउरी के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और मृतक भी दिहाड़ी मजदूरी करता था. 18 वर्षीय रूपा चटर्जी बराकर के एक होटल में काम करता था. एक ही मुहल्ले के तीन युवकों की मौत से पूरे इलाके मे शोक है. मोहल्ले मे दुर्गापूजा का रंग फीका पड़ गया. तीनों मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
तीनों ने शनिवार की रात महलया के लिए बाजार से पटाखों की खरीदारी भी की थी और घर से कह कर निकले थे कि लौट कर आने के बाद पटाखे चलायेंगे.घटना स्थल पर स्थानीय पार्षद अजित बाउरी, पूर्व पार्षद सजल घोष, सुष्मिता घोष पहुंचीं. समाजसेवी जोगा मंडल ने घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में मदद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement