Advertisement
पथावरोध, पुलिस वाहन में तोड़फोड़, बाइक फूंकी
पानागढ़ : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत बुदबुद थाना अंतर्गत पोंडाली गांव के पास पानागढ़ बाइपास अंडरपास के नजदीक गुरूवार सुबह सात बजे डंपर से कुचलकर छात्रा की मौत हो गयी. वह साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने पथावरोध कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन में […]
पानागढ़ : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत बुदबुद थाना अंतर्गत पोंडाली गांव के पास पानागढ़ बाइपास अंडरपास के नजदीक गुरूवार सुबह सात बजे डंपर से कुचलकर छात्रा की मौत हो गयी. वह साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने पथावरोध कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ की और पास ही खड़ी सििवक पुलिस कर्मी की बाइक में आग लगा दी. स्थिति को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस बल को उतारा गया.
जानकारी के मुताबिक सुबह सात बजे कांकसा उच्च बालिका विद्यालय की 10वीं की छात्रा अनन्या राय साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. पोंडाली गांव के पास तीव्र गति से आ रहे एक डंपर ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से गुस्साये स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर दिया. घटना का प्रतिवाद कर रहे स्थानीय लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस जब हटाने गई तो नाराज लोग पुलिस कर्मियों से उलझ गये.
पुलिस के साथ झड़प के बाद उत्तेजित स्थानीय लोगों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की. घटनास्थल पर मौजूद एक बाइक में आग लगा दी. घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. तनाव और उत्तेजना बढ़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल को उतारा गया. इसके बाद स्थिति सामान्य हुयी. स्थानीय निवासियों ने कहा कि पुलिसिया निष्क्रियता के कारण ही चालक बेलगाम वाहन चलाते हैं. छात्रा साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी तभी उसे कुचलकर डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
एसीपी कमल वैराग्य ने बताया कि फिलहाल परिस्थिति नियंत्रण में है. शव को बरामद कर लिया गया है. डंपर की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतका अनन्या राय स्थानीय इलाके की रहने वाली थी. पुलिस पर हमलावरों के संबंध में उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement