21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 रुपये में पूजा पंडालों, प्रतिमाओं का श्रद्धालु कर सकेंगे दीदार

आद्रा : दुर्गापूजा में दक्षिण बंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था जिलावासियों को खास तोहफा दे रही है. दर्शनार्थी आसानी से जिले के मुख्य पूजा पंडालों, प्रतिमाओं का दीदार कर सके इसके लिये संस्था विशेष बस चलायेगी. बुधवार को जिलाशासक लोकेश प्रसाद राय ने पुरूलिया एसबीएसटीसी बस डिपो परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दुर्गापूजा रूट मैप […]

आद्रा : दुर्गापूजा में दक्षिण बंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था जिलावासियों को खास तोहफा दे रही है. दर्शनार्थी आसानी से जिले के मुख्य पूजा पंडालों, प्रतिमाओं का दीदार कर सके इसके लिये संस्था विशेष बस चलायेगी. बुधवार को जिलाशासक लोकेश प्रसाद राय ने पुरूलिया एसबीएसटीसी बस डिपो परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दुर्गापूजा रूट मैप पुस्तिका के विमोचन के मौके पर इसका ऐलान किया.
मौके पर जिलाशासक के अलावा विधायक राजीवलोचन सरण, पार्षद विभाग दास तथा एसबीएसटीसी के प्रबंधक शुभेंदु मुखर्जी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. जिलाशासक लोकेश प्रसाद राय ने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर पहली बार जिले में दक्षिण बंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था ने जिलावासियों को जिले के मुख्य मंडपों, प्रतिमाओं के दर्शन कराने की व्यवस्था की है.
दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये षष्ठी से दशमी तक विशेष बस दौड़ेगी. यह लोगों को मुख्य पंडालों तक ले जायेगी. इसके लिए प्रति व्यक्ति को चार सौ रूपया किराया का वहन करना होगा. इस राशि में लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा. पुरूलिया शहर के अलावा काशीपुर, रघुनाथपुर, नितुरिया की मुख्य दुर्गा प्रतिमाओं, मंडपों के दर्शन कराये जायेंगे.
लगभग चार घंटे में बस में बैठक दर्शनार्थी आसानी से जिले के तमाम मुख्य पंडालों, प्रतिमाओं का दर्शन कर लेंगे. मांग बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ायी जायेगी. दक्षिण बंगाल राष्ट्रीय परिवहन संस्था की इस घोषणा से जिलावासियों में खुशी की लहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें