Advertisement
पेंशन राशि में बढ़ोतरी की रखी मांग
नितुरिया : पारबेलिया कोलियरी गेस्ट हाउस में रविवार को ईस्टर्न कोल्फ़ील्ड लिमिटेड रिटायर्ड इम्प्लाइज एसोसिएशन का दूसरा वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ. महाप्रबंधक (पीएंडआइआर) आरके राउत ने उद्घाटन किया. इसमें पेंशन, मेडीक्लेम आदि पर चर्चा की गई. अध्यक्ष एमएम हांसदा ने कहा कि कोल इंडिया में 5.34 लाख पूर्व कर्मी पेंशनधारी है. उन्होंने कहा कि सीएमपीएफ […]
नितुरिया : पारबेलिया कोलियरी गेस्ट हाउस में रविवार को ईस्टर्न कोल्फ़ील्ड लिमिटेड रिटायर्ड इम्प्लाइज एसोसिएशन का दूसरा वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ. महाप्रबंधक (पीएंडआइआर) आरके राउत ने उद्घाटन किया. इसमें पेंशन, मेडीक्लेम आदि पर चर्चा की गई.
अध्यक्ष एमएम हांसदा ने कहा कि कोल इंडिया में 5.34 लाख पूर्व कर्मी पेंशनधारी है.
उन्होंने कहा कि सीएमपीएफ की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. दस वर्षों के बाद पेंशन भुगतान का राशि नहीं बचेगी. अधिकांश को मात्र छह से आट हजार रुपये ही प्रतिमाह मिलते हैं. इसमें सुधार की जरूरत है. मेडिकल बिल भुगतान की असुविधाओं पर भी चर्चा हुई. सचिव टीएस देवघरिया ने मेडीक्लेम के लिए या अन्य कार्य के लिए मुख्यालय आनेवाले रिटायर्ड श्रमिको के लिए ठहरने की जगह उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने पुरी के होली डे होम में पूर्व कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था की मांग की.
महाप्रबंधक श्री राउत ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बनाने की कोशिश की जानी चाहिए. उन्होंने इसके लिए व्यापक स्तर पर संगठित होने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पेंशन, मेडीक्लेम की समस्या का समाधान हो जायेगा. महाप्रबंधक (कल्याण एवं सीएसआर) आरके श्रीवास्तव, मुख्य मेडिकल ऑफिसर डॉ एसके सिन्हा, पारबेलिया कोलियरी के अभिकर्ता आनंद प्रकाश, उप महाप्रबंधक (प्रशासन) पीके पात्र, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जयराम पासवान, कोषाध्यक्ष विमान आचार्य, सुधांशू चटर्जी, अनिल माजी, सूर्यदेव पासवान, कृष्णदेव सिंह, रोहित तांती आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement