Advertisement
नर्सिंग होम में ठेकेदार ने की तालाबंदी
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत गोराई रोड निवासी ठेकेदार सोमरेन्द्र गोराई ने मंगलवार को वेस्टर्न इंड नर्सिंग होम के मालिक सुजीत उपाध्याय के पास भगत सिंह मोड में बकाया राशि की भुगतान की मांग को लेकर पहुंचे. भुगतान की राशि नही देने पर नर्सिंग होम के मेनगेट पर ताला जड़ दिया. नर्सिंग होम के […]
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत गोराई रोड निवासी ठेकेदार सोमरेन्द्र गोराई ने मंगलवार को वेस्टर्न इंड नर्सिंग होम के मालिक सुजीत उपाध्याय के पास भगत सिंह मोड में बकाया राशि की भुगतान की मांग को लेकर पहुंचे. भुगतान की राशि नही देने पर नर्सिंग होम के मेनगेट पर ताला जड़ दिया. नर्सिंग होम के मालिक सुजित ने मामले की जानकारी पुलिस फांडी प्रभारी अमित हालदार को दी. पुलिस ने नर्सिग होम का ताला खोलने का अनुरोध किया. सोमरेन्द्र के इंकार के बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया.
श्री गोराई ने कहा कि वर्ष 2015 में नर्सिंग होम का निर्माण कार्य के लिए 51 लाख रूपये का ठेका लिया था. अक्तूबर, 2016 में श्री उपाध्याय ने 27 लाख रूपये का भुगतान किया. बाकी बिल 23 लाख का थआ. दोनो के बीच विवाद हो गया. सुजित ने मापी में गड़बड़ी का आरोप लगाया. उसके बाद वेस्टर्न इंड के मालिक श्री उपाध्याय ने पुन: बाकी के कार्य की मापी दूसरे ठेकेदार से कराई. जिसके आधार पर 11.20 लाख रूपये देने का करार किया.
इस पर भी रजामंदी जताने के बाद दो साल तक भुगतान नहीं किया. सोमवार को बिल का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था. उसके बावजूद मंगलवार को भी भुगतान को लेकर आनाकानी किये जाने के बाद नर्सिंग होम पर ताला लगाया गया है. पीपी प्रभारी श्री हलदार ने कहा कि दोनो के बीच भुगतान को लेकर विवाद हुआ है. विवाद सुलझाने के लिए जांच की जा रही है. दोनो के पक्षो को लेकर बैठक की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement